हीरा स्वीट्स: प्रकरण भाजपा नेतृत्व तक, मेरठ। बाउंड्री रोड स्थित हीरा स्वीटस प्रकरण से केवल कैंट बोर्ड में ही तूफान नहीं उठा बल्कि उसकी तपिश उत्तर प्रदेश भाजपा तक भी जा पहुंची है। कैंट क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने हीरा स्वीट्स प्रकरा को लेकर जो कुछ भी घटनाक्रम हुआ है तथा सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा है उसकी जानकारी प्रदेश भाजपा के नेताओं तथा संगठन के क्षेत्रीय नेताओं को भी भेज दी है। हीर स्वीट्स प्रकरण में किस प्रकार से भाजपा के कुछ नेताओं की कथित सौदे में कैंट बोर्ड की राजनीति करने वाले भाजपा के कुछ नेताओं की भूमिका रही है, वो सारी जानकारी आला कमान को भेज दी गयी है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि आला कमान को पूरे मामले से अवगत कराते हुए यह भी बताया है कि कैंट बोर्ड की बैठक में किस प्रकार से इस साजिश को अंजाम देने में मदद की गई यह बात अलग है कि हीरा स्वीटस को लेकर जो कुछ भी पठकथा तैयार की गई उसका भंड़ाफोड़ बोर्ड बैठक से कुछ देर पहले ही कमांडर के समक्ष कर दिया गया और लाखों के इस सौदे पर पानी फिर गया। माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में कैट भाजपा खासतौर से कैंट बोर्ड की राजनीति से ताल्लुक रखने वालों के बीच घमासान हो सकती है।