टेंट एसो. का होली मिलन,
MEERUT/ टेंट एसोसिएशन का होली मिलन समारोह बैजल भवन मेरठ में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि आल इंडिया टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपुल सिंघल जी रहे, दीप प्रजालान उनके द्वारा किया गया वह अध्यक्ष मेरठ टेंट एसोसिएशन श्री नवीन अग्रवाल महामंत्री श्री सुशील गर्ग कोषाध्यक्ष अपार मेहरा के द्वारा किया गया सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए वह होली मिलन के प्रोग्राम का आनंद लिया बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें तरह-तरह के नित्य करके वह होली के गानों पर बच्चों ने डांस करके वह फूलों की होली का आयोजन किया गया होली के आयोजन को बड़े धूमधाम से पारिवारिक तोर पर सब लोगों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर वह फूलों से स्वागत करके बधाई देते हुए एक दूसरे को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया लगभग 200 सदस्यों ने इसमें भागीदारी करी वह 40-50 बच्चौं ने स्टेज परफॉर्मेंस दी बच्चों ने कविताएं गाने व आदि रंग रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।अंत में मुख्य अतिथि श्री विपुल सिंघल जी ने सभी का धन्यवाद किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मीनू बैजल वह हेमंत बैजल का अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल जी ने हृदय से धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अनिका मेहरा वह श्री अपार मेहरा जी का विशेष योगदान रहा/