कैसे-कैसे हो गए हैं ठग पैदा,
MEERUT, कवि सौरभ जैन सुमन ने सदर बाजार थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर उस पर कवियों से ठगी करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि यह व्यक्ति कवियों को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के समक्ष कविता पाठ करने का सपना दिखाकर अपने जाल में फंसा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। सदर कबाड़ी बाजार निवासी सौरभ जैन सुमन ने बताया कि 1 नवंबर को उनके पास एक कवयित्री का फोन आया। कवयित्री ने बताया कि प्रख्यात कवियों के नाम पर एक व्यक्ति नव कवियों से ठगी की वारदात कर रहा है। बताया कि व्हाट्सएप्प पर श्रीराम साहित्य संस्थान नाम का एक ग्रुप बना है, जिसमें इस व्यक्ति ने कवि सम्मेलन का एक ऐसा पोस्टर छेड़छाड़ कर डाला हुआ है, जिसका कार्यक्रम पिछले माह संपन्न हो चुका है। बताया गया है कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। बकायदा बताया गया है कि देशभर से 100 कवियों का चयन किया जाएगा, जिसमें से 20 कवि प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के समक्ष कविता पाठ करेंगे। इसके लिए 4100 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भी दिखाया गया है। उन्होंने उस व्यक्ति का नंबर लेकर बात की तो वह उन्हें भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का ऑफर देने लगा। सौरभ जैन सुमन ने बताया कि यह व्यक्ति कवियों से वास्तव में ठगी कर रहा है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना बेहद जरूरी है। जिस तरह की जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार अभी तक वह व्यक्ति करीब दो लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है। एसओ शशांक द्विवेदी ने बताया कि कवि सौरभ जैन सुमन की तरफ से एक तहरीर मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान सामने आये तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी/