हमसे कर लो दोस्ती या खुद को…. रख दिया पिस्तौल तेरे सामने ए यार ले, हमसे कर ले दोस्ती या खुद को गोली मार ले.. फिल्म पापी जिसका मुख्य कलाकार सुनील दत्त थे, का यह गाना आज काफी प्रासंगिक है। यह गाना उस युवती पर सटीक बैठता है जो मैट्रो प्लाजा में मोबाइल रिपेयर कराने को जाती है। आरोप है कि वहां काम करने वाला साद नाम का युवक उसका नंबर ले लेता है। हिन्दू जागरण मंच के सुधांशु जी महाराज का आरोप है कि नंबर लेने के बाद साद ने उक्त युवती पर दोस्ती का प्रेशर बनाना शुरू कर दिया। बकौल सुधांशु महाराज उक्त युवक ने मैसेज भेजा कि मुझसे दोस्ती कर लो नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद हिंदू जागरण मंच की टीम मेट्रो प्लाजा पहुंची। फिलहाल आरोपी का मोबाइल बंद है। वह भागने का प्रयास कर रहा था। उसको पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। जहां जाए मोबाइल ठीक होते हैं वहां पर जहां पर लोग विधर्मी यह काम करते ही हैं। वह लड़कियों के फोन अपने पास रख कर इस काम को अंजाम देते हैं। हिंदू जागरण मंच ने जबरदस्त तरीके से रेलवे रोड थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई पुलिस प्रशासन को बोला गया इन विद्यालयों पर कार्यवाही की जाए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस दोनों लड़कों को उठाकर मेरठ की रेलवे रोड थाने की पुलिस ले गई। थाने पर ललित गुप्ता मूल हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष मेरठ महानगर ,भारत भूषण , प्रदीप कौशिक सह संयोजक कुलदीप वर्मा जी ,अभिषेक चौहान, ममता त्यागी ,सुधांशु जी महाराज, राजीव गोयल, अजय जैन, अंकुर गोयल , अजय गुप्ता , धनंजय कालिया आदि भी पहुंच गए।