पति के सामने हाथ पकड़ कर बोला चल ओयो

पति के सामने हाथ पकड़ कर बोला चल ओयो
Share

पति के सामने हाथ पकड़ा और बाेला चल ओयो

कई दिन से कॉल कर परेशान कर रहा था शाेहदा, युवती ने कर दिया ब्लॉक

दूसरी आईडी से कॉल कर एक बार मिलने के लिए बोला, युवती पति के साथ थी पहुंची

मेरठ। कई दिन से मोबाइल पर कॉल कर परेशान कर रहा शोहदा दुस्साहस पर उतर आया। सरेआम पति के साथ उससे मिलने पहुंची युवती का हाथ पकड़ उसको ओयो चलने को कहने लगा। हाथ पकड़े जाने से युवती बुरी तरह घबरा गयी। उसकी खींच निकल गयी। वहां भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने शोहदे को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। वहां हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची ब्रहमपुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  ब्रह्मपुरी के माधवपुरम रोडा पीरा निवासी रिया जैन पत्नी मयंक जैन ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि अज्ञात नंबर से काफी समय से उसके मोबाइल पर कॉल आ रही थीं। काॅल करने वाला बार-बार मिलने को कहता था। जब वह परेशान हो गयी तो उसने नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद शोहदे ने दूसरी आइडी से उसको कॉल करना शुरू कर दिया। इस बार रिया जैन ने सारी बातें अपने पति मयंक को बतायीं। रिया ने बताया कि 19 जनवरी को शोहदे के द्वारा बतायी गयी जगह पर वह उससे मिलने को पहुंच गयी।वहां वह अपने पति के साथ गयी थी। शोहदा वहां पहले से मौजूद था। युवती का आरोप है कि कुछ देर तक बात करने के बाद आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया। पति के सामने उसको ओयो में चलने को कहने लगा। वह बुरी तरह से घबरा गयी। जब वह खींचने लगा तो उसकी चींख निकल गयी। युवती की चींख सुनकर लोग जमा हो गए। उन्हें जब माजरा पता चला तो शोहदे की जमकर धुनाई कर डाली। वहां हंगामा हो गया। पुलिस पहुंच गयी।पुलिस ने आरोपी शाहवेज पुत्र आस मोहममद निवासी ईश्वरपुरी को गिरफ्तार कर लिया।उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *