IIMT का निशुल्क चिकित्सा शिविर, नि:शुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल गंगानगर मेरठ में नि:शुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रोगी अपना उपचार कराने के लिए पहुॅचे। कई रोगियों को चिकित्सालय में जांच कराने पर पता चला कि उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ है। उसके बाद चिकित्सकों द्वारा औषधियों, पश्य-अपश्य आदि के बारे में बताया गया। डा० शॉन कुमार ने बताया कि पैरालिसिस, लकवा , सियाटिका, कमर दर्द, वातरक्त, घुटनों के दर्द आदि रोगों के उपचार में पंचकर्म चिकित्सा कराने से शीघ्र लाभ मिलता है। चिकित्सालय में पंचकर्म के द्वारा अनेक रोगियों का उपचार किया जा रहा है। शिविर में पैरालायसिस, जोड़ो का दर्द, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि के लगभग 85 रोगियों ने अपना उपचार कराया। शिविर मे डॉ एस के तंवर, डा० राकेश पवार, डा० गजेन्द्र जैन डा० सन्दीप कुमार निदेशक प्रशासन , डा० अंजलि, डॉ रितु, डॉ अनुपमा, डा० एकता, डॉ कंचन, डा० मोनिका, डॉ नेहा, डा० कुलसूम, डा० शाजिया आदि का सहयोग रहा।
लोगों ने जताया आभार
आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल गंगानगर मेरठ में नि:शुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर के लिए यहां आए लोगों ने शिविर के आयोजकों का आभार जताया। कुछ लोगों ने बताया कि वह काफी दिनों से रोग ग्रस्त थे। फिर उन्हें शुक्रवार को लगाए जासने वाले इस शिविर की जानकारी जब किसी ने दी तो वह बगैर कोई समय गंवाए यहां आए। उन्होंने बताया कि शिविर में तमाम इंतजाम बहुत अच्छी प्रकार से किए गए थे। यहां के जो भी चिकित्सक थे, उन्होंने बहुत अच्छी तरह से उनकी जांच की। साथ ही सलाह व दवाएं आदि भी उन्हें दी। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में दूर दूर से लोग आए थे। इनमें बड़ी संख्या जानलेवा शुगर के मरीजों की थी। इस बीमारी पीडित कई मरीजो ने बताया कि उनकी अच्छी तरह से जांच की गयी है। यहां आकर उन्हें बहुत राहत व तसल्ली हुई है। डाक्टर व अन्य स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा था।