IIMT में पंचकर्म चिकित्सा शिविर

IIMT में पंचकर्म चिकित्सा शिविर
Share

IIMT में पंचकर्म चिकित्सा शिविर, पुराने रोगों के लिए वरदान है पंचकर्म चिकित्सा मेरठ। आई़आई़एमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विशाल आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर ग्रामीण अंचल से अनेक रोगी उपचार कराने के लिए आए। डा0 शान कुमार, डा0 अंजलि पूनिया ने बताया कि शिविर में पुराने सियाटिका दर्द गठिया बाय एवं सिर दर्द के रोगियों का उपचार किया गया। साथ ही  उन्हें पंचकर्म चिकित्सा के बारे में बताया गया। चिकित्सालय में निरन्तर रोगियों की संख्या बढ रही है। यहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जोड़ों के दर्द,पुरानी खाॅंसी, पुराना बुखार, कोरोना के बाद की समस्याओं से ग्रस्त रोगी उपचार कराने के लिए आ रहे हैै। डा0 एसके तंवर डीएमएस,डा0 राकेश पवार प्राचार्या के अनुसार चिकित्सा चिकित्सालय में पंचकर्म की सुविधा उपलब्ध है। शिविर का आयोजन चरक फाइटोनोवा के सौजन्य से किया गया एवं निशुल्क ओषधियाँ वितरित की गयी। इस अवसर पर डा0 परीक्षित कुमार डा0 गुॅन्जन डा0 अनुपमा डा0 कुलसूम डा0 सिम्मी डा0 सचिन डा0 सन्दीप डा0 गुलफाम डा0 विकास मुकुल एवं पंकज भारती, अन्जू आत्मा पान्डे उपस्थिति थे। शिविर में पहुंचे तमाम मरीज यहां की चिकित्सा पैथी से खासे उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि पंचकर्म चिकित्सा पैथी की जो जानकारी यहां मिली है वह काफी अच्छी है। उसको अपनाया जाएगा। यह चिकित्सा पैथी किसी भी प्रकार के बीमारी व गंभीर से गंभीर रोग में कारगर साबित हो सकती है। यहां बड़ी संख्या में मंगलवार को मरीज पहुंचे थे। उन्होंने पंचकर्म को लेकर जो भी जानकारी उन्हें दी गयी उसको लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई। शिविर पूरी तरह से सफल रहा। इससे इसमें भाग लेने वाले चिकित्सक भी खासे उत्साहित नजर आए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *