IIMT में रक्तदान महादान शिविर

IIMT में रक्तदान महादान शिविर
Share

IIMT में रक्तदान महादान शिविर, – शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान। मेरठ। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसे करने वाले को भी शारीरिक रूप से फायदा होता है और किसी की जान भी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून बनना शुरु हो जाता है। वहीं आपका दिया हुआ ब्लड किसी की जान बचा सकता है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने ये विचार रखे। आईआईएमटी विश्वविद्यालय और रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईआईएमटी लाइफ लाइऩ अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स और स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बुधवार की सुबह आईआईएमटी लाइफलाइन अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैम्प में सुबह से ही छात्रों का पहुंचना शुरु हो गया। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने छात्रों में आई इस जागरुकता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने बाकी स्टाफ और शिक्षकों से भी रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। आईआईएमटी लाइफलाइन के प्रशासनिक अधिकारी डॉ डीके शर्मा और राजीव शर्मा ने भी छात्रों के इस उत्साह पर संतोष जताते हुए रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। आईआर्ईएमटी विश्वविद्यालय रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक डा. जितेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि प्यारे लाल अस्पताल की ओर से मेडिकल टीम को बुलाया गया था। इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में छात्रों के साथ-साथ आम लोगों ने भी हिस्सा लिया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. वीपी राकेश ने भी मेडिकल टीम और छात्रों का उत्साह वर्धन किया। जिला रेडक्रास सोसायटी मेरठ के कोषाध्यक्ष डा. अशोक अरोरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *