IIMT में टूरिज्म नेशनल कांफ्रेस

IIMT में टूरिज्म नेशनल कांफ्रेस,

IIMT में टूरिज्म नेशनल कांफ्रेस, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेन्ट केटरिंग एड टूरिज्म में इनोवेशन एडं चेलेंज्ज इन हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री करंट ईकोसिस्टम एंड क्राइसिस मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।  शुभारंभ विभाग के डीन डॉ0 मसूद असलम व डिप्टी डीन प्रोफेसर निर्भय कुमार ने  स्वागत सम्बोधन से किया।  प्रथम दिन गेस्ट ऑफ ऑनर  योगेश भाटिया (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इनफिनिशिया होटलस एडं रेजोरटस) ने  विषय से अवगत कराया।  इस कार्यक्रम के अर्न्तगत मुख्य वक्ताओं  में डॉ आसिफ अली शैयद, डॉ संजीव कुमार सक्सेना एवं डॉ अमोल कुमार ने सम्बन्धित विषय पर अपने विचार रखे।  हॉस्पिटलिटी एवं टूरिज्म सेक्टर में हो रहे बदलाव, इनोवेशन एवं क्राइसिस मैनेंजमेंट के बारे में चर्चा किया। कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिन नौ शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के दूसरे दिन तीन मुख्य वक्ताओं डॉ शीबा हमीद, डॉ शिव मोहन एवं डॉ सुनील कुमार ने क्राइसिस मैनेंजमेट की उपयोगिताओं को बताया।  हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में इनोवेशन के उद्देश्य एवं महत्व को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओ ने होटल कार्यशैली व प्रबंधन में होने वाली आधुनिक तकनीक एवं उत्पादक क्षमता बढ़ाने के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, उप कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल, कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा, उप कुलपति डॉ एस के वंसल ने सभी प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन किया।  सचांलन असिस्टेंट प्रोफेसर हरप्रीत सिंह एवं नेहा आनन्द ने किया।
कार्यक्रम का समापन डिप्टी डीन निर्भय कुमार ने दोनों दिनों के मुख्य निष्कर्षों का व्याख्यान कर एवं सभी मुख्य वक्ताओं प्रतिभागियों रिसर्च स्कॉलर्स एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन कर के किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल ऑफ होटल मैनेजमन्ट कैटरिंग एण्ड टूरिज्म के आयोजन समिति के सदस्यों, डॉ0 नितिन गुप्ता, डॉ0 इरम मुमताज, डॉ0 निशी प्रिया एवं सभी शिक्षकों शैलेन्द्र, सिद्धार्थ, नवीन, दीपक कुमार, विनोद कुमार, पंकज, नेहा शर्मा, उपासना, ईवा दत्त, प्रकाश एवं मानसी तोमर का विशेष योगदान रहा।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *