IIMT एमबीए विभाग में प्रतियोगिता

IIMT एमबीए विभाग में प्रतियोगिता
Share

IIMT एमबीए विभाग में प्रतियोगिता, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में प्रतियोगिता आयोजित
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कामर्स एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग में मैनेजमेंट प्रतियोगिता ‘‘बडिंग प्रोफेशनल का भव्य आयोजन किया गया। स्वागत उदबोधन में विभागाध्यक्ष डॉ0 आफताब अहमद ने इस प्रकार के आयोजनों की महती आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अनिवार्य है। अतः सभी को इन कार्यक्रमों में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम के विजेता, ‘‘बिजनेस प्लान कैटेगरी में बीकॉम (आनर्स) के छात्र आशीष एवं निधि रहे। अतुल कुमार एम0बी0ए0 से रनर अप रहे। डीकोड-द-केस में शैली गोयल एम0बी0ए0 विजेता रहीं। गौरव एवं शौर्य बीकॉम (आनर्स) उपविजेता रहे। ब्रांड इफ्फेटस के विजेता मौ0 हासन अंसारी एवं अबुजार अंसारी बीकॉम (आनर्स) रहें। डॉ0 पूजा शर्मा कार्यक्रम आयोजक रहीं। डॉ0 नीरज, ब्रजेश कुमार, संतराम सर का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा। अंत में संकाय अध्यक्ष डॉ0 सतीश कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *