IIMT: स्पोर्टस मीट,
आईआईएमटी बोर्डिग स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
– तनिष्क, प्रियांशी सागर व प्रदुमन को मिला वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
मेरठ। आईआईएमटी बोर्डिग स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े हर्ष व उल्लास के साथ किया गया । आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रबंधक निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पीयांशु अग्रवाल व मुख्य अतिथि नुपुर गोयल आई.ए.एस. (सीडीओ मेरठ) ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प भेंट करके सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साह के साथ मार्च पास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य से किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने अपनी नृत्य कला से सभी का मन मोह लिया । इसके साथ-साथ जुम्बा व पिरामिड फोरमेशन में छात्रों का प्रदर्शन देख सभी दर्शकगण आनंद विभोर हो गए। विद्यालय में अनेक प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माता – पिता की उपस्थिति ने सभी छात्र-छात्राओं में नया उत्साह भर दिया। इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार तनिष्क, प्रियांशी सागर व प्रदुमन को दिया गया। अर्थव वेद हाउस को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर विंग के कॉर्डिनेटर प्रिंस वर्मा, जूनियर विंग कॉडिनेटर समता राणा शिक्षक व शिक्षिकाएँ भारती कश्यप, सबा, रुबी, अलका, स्वाति, दीपा, मनीषा, कपिल, वीर सिंह, बिजेंद्र, दिनेश, अज़हर आदि की मुख्य भूमिका रही । कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया ।