इस्माइल में पेटिंग प्रदर्शनी

इस्माइल में पेटिंग प्रदर्शनी
Share

इस्माइल में पेटिंग प्रदर्शनी, लदाख और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, मेरठ, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स,एवं रक्षा अध्ययन विभाग, मेरठ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन इस्माइल में किया गया।इसमें पूरे भारत वर्ष से 150 छात्र और छात्राओं ने सहभागिता किया।। जिसका मूल्यांकन एक 5 सदस्यों की टीम ने किया।।जिसमें 80 पेंटिंग को उत्कृष्ट पाया गया। जिनकी प्रदर्शनी 22 फरवरी 2023 को संकल्प दिवस की संध्या पर किया गया।। इन 80 पेंटिंग्स में से 10 पेंटिंग्स को अवार्ड के लिए जजों की कमेटी ने चुना। सभी पेंटिंग्स जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर, लद्दाख़ और चीन अधिकृत जम्मू और कश्मीर के महत्व पर बनाई गई है।  उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ओ. पी. अग्रवाल, अवैतनिक सचिव, प्रबंध समिति, मेरठ कॉलेज, अध्यक्ष  सुरेश जैन”रितुराज” अध्यक्ष, प्रबंध समिति, मेरठ कॉलेज, विशिष्ट अतिथि डॉ राम कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं अवैतनिक सचिव, प्रबन्ध समिती ,मेरठ कॉलेज एवं लद्दाख़ और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र ,नई दिल्ली के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ आशुतोष भटनागर ने किया। प्रोफेसर संजय कुमार, रक्षा अध्ययन विभाग, मेरठ कॉलेज ने कहा कि 22 फरवरी 1994 को इस लिए संकल्प लेना पड़ा कि उस समय अंतरष्ट्रीय वातावरण हमारे पक्ष में नही था। जम्मू कश्मीर में विदेशी शक्तियों का दखल बढ़ता जा रहा था।अमेरिका ने तो यहाँ तक कह दिया कि जम्मू कश्मीर में यू एन ओ का प्रतिनिधि मंडल वीसा लेकर वहाँ पर मानवाधिकार हनन की जांच करने जायेगा। भारतीय संसद ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए राष्टीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक स्वर में ये प्रस्ताव पारित किया कि हम संकल्प लेते है कि अपने भू भाग को वापस लेगे और किसी बाहरी देश का हस्तक्षेप बर्दास्त नही करेंगे।।
चित्रकला प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ दिशा दिनेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन एक जज्बा के साथ हम ये कार्य सफल रूप में करके प्रस्तुत कर सके है।  निर्णायक मंडल में डॉ. दिशा दिनेश, संघर्ष शर्मा, ओमवीर,  हेमंत रहे।
अंकित को प्रथम, अनुलोम को द्वितीय व शोभना को तृतीय पुरस्कार दिया।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *