अभिनेता शक्ति कपूर की थी बारी,
मेरठ/ सिने अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में जिन बदमाशों को बिजनौर पुलिस ने जेल भेजा है, कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड का खुलासा करने के लिए मेरठ पुलिस उन्हें रिमांड पर लेगी। बिजनौर पुलिस ने शनिवार को अभिनेता मुश्ताक अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है। बिजनौर पुलिस द्वारा जिन्हें इस मामले में जेल भेजा गया है उनसे पूछताछ के लिए मेरठ पुलिस रिमांड बनवा रही है। दरअसल माना जा रहा है कि अभिनेता मुश्ताक व कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का तरीका एक सरीखा है। बदमाशों ने दोनों ही मामलों में छोटे किरदार वालों को अपना निशाना बनाया है ताकि हो हल्ला हुए बगैर रकम वसूली जा सके और इस मकसद में वो कामयाब भी हुए। माना जा है कि दोनों ही अपहरण केस को अंजाम देने वालों के तारे एक दूसरे से जुडेÞ हुए हैं। इस मामले में अब केवल अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी होनी बाकि रह गयी है, लवी पुलिस के कब्जे में है बाकि मुश्ताक अपहरण कांड के तमाम आरोपी शनिवार को जेल भेजे जा चुके हैं।
शक्ति कपूर की थी बारी
कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान अपहरण केस में गिरफ्तार पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पूछताछ में उसने बताय कि उनका अगला निशाना शक्ति कपूर थे। उसने बताया कि उनका गिरोह मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के अलग- अलग दस कलाकारों का अपहरण कर चुका है। कलाकारों को अगवा कर फर्जी इंवेट कंपनी के बदमाश फिरौती वसूल चुके हैं। अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल को अगवा कर फिरौती वसूलने के बाद अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था।