जनसंख्या नियंत्रण को दो हजार लैटर, खो गया है नारा हम दो हमारे दो-जनसंख्या नियंत्रण पर प्रधानमंत्री जी को आज भेजे गए करीब 2000 पत्र। जनसंख्या विस्फोट के मुहाने पर खड़े इस मुल्क को बचाने के लिए मुल्क के रहनुमाओं को नींद से जगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के लिए देश भर में अलख जगाने निकले तलवार दंपत्ति दिशा तलवार व दिनेश तलवार ने रविवार को दो हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड पीएम को भेजे। मेरठ के शहर घंटाघर पर जागरूकता कार्यक्रम करके उल्टी पदयात्रा करके जनसंख्या नियंत्रण की मांग की गई। सोमवार को तलवार दंपत्ति इंडिया गेट दिल्ली में वह अपना अभियान चलाएंगे जनसंख्या नियंत्रण हेतु 11 जुलाई तक तलवार दंपत्ति 100000 पत्र प्रधानमंत्री जी को देश से भेजेंगे। गत दिवस अमृतसर अमृतसर मैं भी पदयात्रा करके वहां से भी प्रधानमंत्री को पत्र भेजे गए साथ ही जलियांवाला बाग में भी जनसंख्या नियंत्रण हेतु अभियान चलाया गया आज दोपहर 12:00 बजे तलवार दंपत्ति पदयात्रा करके जागरण को जागरूक करते हुए सिटी पोस्ट ऑफिस पहुंचे और वहां पर मौजूद लोगों से भी पत्र लिखवाए। उनके साथ शेखर माथुर, रंगकर्मी मुकेश शर्मा, विनोद त्यागी व शहर के तमाम नामी हस्तियां मौजूद रहे उनका यह अभियान मेरठ से लेकर किसी ना किसी शहर में प्रतिदिन जनसंख्या नियंत्रण अभियान को लेकर चलता है और उनका यही प्रयास है कि उनकी आवाज दूर-दूर तक पहुंचे जन जागरूकता अभियान के माध्यम से ही लोगों को यह बताया जा सकता है कि जनसंख्या एक गंभीर समस्या है और उसका उपचार सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण कानून है। हैरानी तो इस बात की है कि जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर अपनी राजनीति की दुकान चलाने वालों में जो गंभीरता नजर आनी चाहिए वो इस कानून को लेकर नजर नहीं आ रही। केवल दिनेश तलवार एक ऐसा नाम है जो पिछले लगभग तीस साल से इस मुहिम को चला रहे हैं। वो अपने लक्ष्य से एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं। जनसंख्या नियंत्रण पर कानून हो इससे एक रत्ती कम न ज्यादा।