जावेद मलिक ने किया संबोधित

जावेद मलिक ने किया संबोधित
Share

जावेद मलिक ने किया संबोधित, नई दिल्ली : भाजपा नेता व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने मुसलमानों से विश्वासघात करने वालों को बेनकाब किया।  कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में देशभर से आएगा पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के आग्रह पर पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चों के अधिकारों के संरक्षण पर चर्चा का आयोजन किया गया। इसमेंं पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चों के अधिकारों और उनके विकास में बाधा डाल रहे प्रमुख बिंदुओं पर आधारित इस महत्वपूर्ण चर्चा में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, केरल, प. बंगाल, झारखण्ड, असम समेत देश के 15 राज्य के पसमांदा मुस्लिम समाज के व मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक के नेतृत्व में हिस्सा लिया।
आयोग के अध्यक्ष  प्रियंक कानूनगो ने चर्चा की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष उन चुनौतियों को रखा जिससे मुस्लिम समाज के बच्चे अपने संवैधानिक और वैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं और विकास की गति में पिछड़ गए हैं।  आयोग के अध्यक्ष ने अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।  जावेद मलिक ने पसमांदा मुस्लिम समाज की ओर से प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व किया और आयोग के समक्ष बाल श्रम से मुक्ति, नशा की समस्या का समाधान, EWS श्रेणी का लाभ समेत कई समस्याओं को रखा और आयोग का सहय़ोग मांगा। इसके साथ ही उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वह आयोग के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों में अपना पूर्ण समर्थन देंगे। आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती रुपाली बनर्जी ने देश भर से आए हुए सभी प्रतिनिधियो का धन्यवाद ज्ञापित किया, इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के सदस्यों तथा राज्यों के अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी बात आयोग के समक्ष रखी, कार्यक्रम में हाजी सलीम कुरैशी, हाजी जहीरुद्दीन मलिक, इमरान अहमद, शारिक जिया, इक़बाल अंसारी, राशिद मलिक, अबुल हुसैन, डा दिलनवाज, कय्यूम मलिक, फखरुदीन, नईम जी, नफीस सैफी, इलमास मंसूरी जी ने भी सम्बोधित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *