नीता के जोगीरा पर झूमे लोग,
मेरठ – होली के पावन पर्व के अवसर पर कंठी माता मंदिर / संत नामदेव जी मंदिर बच्चा पार्क( लेडीज पार्क के सामने ) प्रांगण में भक्तिमय भजन कार्यक्रम डालो राम नाम का रंग का बहुत भव्य आयोजन किया गया जिसमें लोक गायिका नीता गुप्ता ने एक से बढ़कर एक होली के गीत रसिया उलारा, चाहका शिव होली तथा जोगीरा प्रस्तुत किया जिस पर परिसर में उपस्थित महिलाओं ने जमकर नृत्य किया बरसाने की होली का दृश्य लठमार होली के गीत हुड़दंग होली का मचा रहे नंदलाल में ऐसा प्रस्तुत हुआ मानो मेरठ ही बरसाना बन गया हो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई की पत्नी मधु वाजपेई तथा विधायक अमित अग्रवाल की पत्नी मधु अग्रवाल ने सभी को सम्मानित किया, नूपुर जौहरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । कार्यक्रम में संगीता पंडित, डॉली गुप्ता, आशा सिंह, अनीता विद्यार्थी, मीणा रस्तोगी, मनिका शर्मा, शिप्रा बंसल, मंजू चौधरी, मीनू शर्मा, रितेश प्रजापति, विजयलक्ष्मी गोयल आदि की नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। होली के कार्यक्रम को उत्सव की तरह मानने में विशेष सहयोग मनमोहन भल्ला, पार्षद संदीप गोयल, मोंटू कश्यप प्रमोद आर्टिस्ट नूपुर जौहरी सीमा गौरव नामदेव कंठी माता मंदिर समिति का रहा।