जिंदगी ना मिलेगी दोबारा,डॉ अणिमा गुप्ता सीएचसी परीक्षितगढ़ मेरठ का कहना है कि इतनी लापरवाही भी किस काम की है । मत करिए इतनी लापरवाही क्योंकि जिंदगी बहुत ही कीमती है, नहीं मिलेगी दोबारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के पीछे बड़ी वजह वाहन चालकों की लापरवाही होती है । सबसे ज्यादा लापरवाही दोपाहिया वाहन सवार बरतते देखे जाते हैं । उन्हें न तो यातायाता नियमों के पालन की चिंता रहती है और न ही उनकी हरकत से दूसरों को होने वाली परेशानी से वे लापरवाही पूर्वक इस कदर रफ्तार से बाइक चलाते है जैसे हवा से बाते कर रहे हो इस बीच थोडी सी असावधानी होने पर दुर्घटना घट जाती है । ऐसे में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। आंकडे उठाकर देखे तो सर्वाधिक सड़क हादसों में युवाओं की मौत हो रही है । जो गंभीर चिंता का विषय है । ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकांश युवा ही चालक होते हैं युवा व छात्र हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं और ना ही यातायात नियमों का पालन करते हैं अगर यातायात के नियमों का पालन किया जाए तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है यातायात नियमों का पालन करने से हमारे परिवार में खुशियां बनीं रहेगी। महिला चिकित्सक डॉ किरण सक्सेना सीएचसी परीक्षितगढ़ का कहना है कि सड़क पर युवा और स्कूली छात्र यातायात नियमों की धज्जियां उड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहने के बावजूद लोग ऐसे हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि लोग सावधानी नहीं बरतते । न तो यातायात नियमों का पालन करते हैं और न ही बाइक चालक हेलमेट आदि का उपयोग करते हैं।
डॉ लता सीएचसी परीक्षितगढ़ का कहना है कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। ऐसा किए बिना हम सुरक्षित यात्रा नहीं कर सकते।, लेकिन यहां इसका पालन नहीं हो रहा है।