गोष्ठी में जुटे देश भर के पत्रकार,
मेरठ।ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा एक पत्रकार विचार गोष्ठी का आयोजन रविवार को परीक्षितगढ़ स्थित गांधी स्मारक देवनागरी महाविद्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मेरठ अध्यक्ष संजीव तोमर एवं संचालन जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा के साथ प्रदेश सचिव उस्मान अली ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राज्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री कान्त अस्थाना ने
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया इसके पश्चात ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की मेरठ इकाई के पदाधिकारी द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी आदि का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है इस समय संगठन 8 राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में अपनी इकाई गठित कर चुका है
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं लेकिन इसके विपरीत संस्थान सही मानदेय को भी तैयार नहीं है अनिल चौधरी ने सरकार से आह्वान किया कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी लागू किया जाए जिससे पत्रकारों की दशा दिशा में परिवर्तन आ सके ।
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही इसे बड़े स्तर पर स्थापित करके दिखाया जाएगा।
कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वक्त के अनुसार पत्रकारों को भी खुद को बदलना होगा पहले बस और डाक के माध्यम से खबरें भेजी जाती थी लेकिन आज मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से हर पल की खबर आप अपने सोशल मीडिया पर देख सकते है लेकिन इसमें कई तरह के खतरे भी पैदा हो गए हैं अधिकतर खबरें फेक होती हैं जिसे समाज में नफरत फैलती है पत्रकारों को चाहिए कि वह खबरें प्रकाशित करते वक्त सकारात्मक सोच के साथ उसे समाज के सामने प्रस्तुत करें और सभी खबरें तथ्यात्मक होनी चाहिए इससे समाज के बीच न सिर्फ पत्रकारिता का स्तंभ मजबूत होगा बल्कि खुद के व्यक्तित्व में भी सुधार होगा क्योंकि यह ऐ आई का जमाना है ऐसे में पत्रकारों के सामने बड़ी चुनौतियां हैं और उसे चुनौती को वह अपने आधुनिकता और सतर्कता से ही पूरी कर सकते हैं। इस दौरान प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी ने भी ऐतिहासिक नगरी परीक्षितगढ़ के बारे में विस्तार से बताया। पत्रकार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत अस्थाना ने कहा कि पत्रकारों को आध्यात्मिक और तथ्यात्मक खबरें प्रकाशित करनी होगी उसी से पत्रकारिता को नई धार मिलेगी।
वही राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने भी संगठन के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि संगठन अब तक लाखो रुपए से कई पत्रकार साथियो के परिवार की मदद कर चुका है। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने भी पत्रकारों से वादा किया कि वह जल्द ही मीडिया सेंटर को लेकर अधिकारियों से उसे जल्द खुलवाने की वार्ता करेंगे। इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी , नरेंद्र खजूरी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मनित किया।
इस दौरान दयाचंद वर्क, प्रदेश उपाध्यक्ष खान शाहवेज खान, पश्चिम प्रभारी उदयवीर चौधरी,
प्रदेश सचिव उस्मान अली, वीरेश दरार, कमल अग्रवाल, रमेश चंद चौहान जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, पंकज शर्मा, अशोक सोम जाकिर तुर्क , मुमताज अली, विवेक त्यागी, अनमोल गर्ग, डॉ नदीम अनवर, अजय सिंह, सलमान भारती, मोबिन सलमानी, जावेद खान, शाहिद अली, हैदर, वसीम खान दीपक अग्रवाल आसाराम सतीश राजपूत आदि उपस्थित रहे।