JR बोले थैक्स सीनियर सर!, एलएलआरएम मेडिकल मेरठ में जूनियर डाक्टर्स के सामने जब उन्हें काबिल बनाने वाले अपने सीनियर डाक्टर्स को थैक्स कहने की बारी आयी तो तमाम जेआर ने बेहद अदब से अपने सीनियर्स का आभार जताते हुए उन्हें थैक्स बोला। यह पल बहुत ही भावुक कर देने वाला था। इस पल के गवाह बने मेडिकल के अभिभावक व प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज दिनाँक 25/08/23 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के ऑडिटोरियम में एराउंड द वर्ल्ड ए ग्लोबल फिएस्टा नामक कार्यक्रम का आयोजन फिजियोलॉजी विभाग के सौजन्य एवम दिशानिर्देश में एम बी बी एस सत्र 2021 के छात्र-छात्राओं ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री मति सुषमा गुप्ता रहीं। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवम संकाय सदस्य, रेसिडेंट्स डॉक्टर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य तथा अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया तथा एम बी बी एस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। फिजियोलॉजिकल सोसाइटी की अध्यक्षा एवम कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉ अंशु टंडन ने सत्र 2021 के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया एवम जीवन में सफलता के मंत्र बताये। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने आपने उद्बोधन में सीनियर तथा जूनियर के अखण्ड रिस्ते की महानता बताई तथा सत्र 2021 के फिजियोलाजी सोसाइटी के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ प्रतिभा रानी ट्रेजरार, डॉ अलका श्रीवास्तव, डा मेघा कुलश्रेष्ठ का आयोजन में सहयोग रहा। कार्यक्रम मे डा प्रीती सिन्हा, डा मोनिका शर्मा, डा अंतिमा गुप्ता, डॉ लोकेश कुमार सिंह, डॉ वी डी पाण्डेय, डा राजकुमार गोयल, डॉ विदित दीक्षित, डा अरूण नागतीलक, अन्य संकाय सदस्य, जूनियर रेजिडेंट्स, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।