हाईपर-टेंशन डे पर कैंप का आयोजन

हाईपर-टेंशन डे पर कैंप का आयोजन
Share

हाईपर-टेंशन डे पर कैंप का आयोजन, पब्लिक की सेहत ना-साज न हो इसके लिए एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ के सरदार बल्लभाई पटेल अस्पताल की ओर से लगातार प्रयास किए जाते हैं, इसी क्रम में बुधवार को क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव डिजीज एवम अस्थमा के विषय में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।  मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. वी डी पाण्डेय ने बताया कि  नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र सूरजकुंड, मेरठ में कैंप लगाया।

मेडिकल में भी कैंप

लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. सीमा जैन के निर्देशानुसार साँस की बीमारी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव डिजीज एवम अस्थमा के विषय में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।  शहरो में साँस सम्भंतित बीमारी आम हो गयी हैं,  अक्सर लोग अस्थमा (Asthma) और सीओपीडी (COPD) को एक ही बीमारी समझ लेते हैं, क्योंकि इन दोनों के ही लक्षण एक जैसे होते हैं। इन दोनों समस्याओं में कॉमन लक्षण जैसे खांसी, कफ और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं। लेकिन, ये दोनों ही रोग एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। सीओपीडी को क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिक्व पल्मोनरी डिजीज (Chronic obstructive pulmonary disease) कहते हैं, जो अस्थमा से कहीं ज्यादा गंभीर बीमारी है। सीओपीडी (COPD Disease) दुनियाभर में बड़ी ही तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।  सीओपीडी के मरीजों का इलाज लम्बे समय तक चलता हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए साँस सम्भातित बीमारी पता करने हेतु निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया| जिसमे 31 मरीजो की साँस की मशीन (SPIROMETER) के द्वारा जाँच की गयी | और उनकी रिपोट तैयार की गयी यह कैंप कार्यवाहक विभागाध्यक्ष आचार्य डॉ अरुण कुमार की देख रेख में हुआ | कैंप का आयोजन नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी सहायक आचार्य डॉ नीलम गौतम के निर्देशन में किया गया | कैंप में सीनियर रेजिडेंट डॉ अनिला, जूनियर रेजिडेंट डॉ रोशन,डॉ अमीषा, डॉ वंदना ने योगदान दिया | अंत में कैंप में उपस्थित मरीजो एवं लोगो के पूछे गए सभी सवालों के संतुष्टिपूर्वक जवाब दिए गए एवं मरीजो की बीमारी के अनुसार दवाओ का वितरण किया गया और गंभीर मरीजो का परीक्षण करके रेफेर किया गया | इस विशेष कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन होने पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर. सी. गुप्ता ने विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन एवम उनकी टीम को बधाई दी ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *