अमीर ए शहर को जब भीख मांगते देखा

अमीर ए शहर को जब भीख मांगते देखा
Share

अमीर ए शहर को जब भीख मांगते देखा, तो एक फकीर ने कासे में पुतलियां रख दी- मैंने सोचा था कि उसके ख्वाब में शिरकत करूं क्या खबर थी आज वो भी जागता रह जाएगा। किसी मुशायरे में जब इस तरह के आशार सुनने को मिले तो दाद दो देना लाजमी है।  मेरठ। मेला नौचंदी के पटेल मंडप में  मुशायरे का आयोजन किया गया,  जिसमें शहर और देश के प्रसिद्ध शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम के संयोजक तनजीर अंसार और ताबिश फरीद ने कहा साहित्य दिलों को जोड़ने का काम करती है।  भाईचारा बढ़ाने का काम करती है इस तरह के आयोजन से हमेशा देश की साझा विरासत को बढ़ावा मिलता आया है जब्बार अहमद एडवोकेट ने कहा शायरी जीवन के विभिन्न रंगों को खूबसूरत अंदाज से पेश करने का नाम है यह सिर्फ मनोरंजन का ही स्रोत नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दों को उठाने का भी जरिया है अंतरराष्ट्रीय शायर पॉपुलर मेरठी ने अपनी रचनाएं सुनाते हुए कहा
जिंदगी भर प्यार का इज़हार करने के लिए ,
वो भी हकलाते रहे, हम भी हकलाते रहे
अपनी शायरी से मेरठ का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले शायर अजहर इकबाल ने कहा़
ये पहला इश्क़ है तुम्हारा सोच लो,
मेरे लिए ये रास्ता नया नहीं
खतौली से आए शायर एन इरफान कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ कहा कि

करता हूँ बड़ी क़द्र कि मुझ तक ये ख़मोशी
आई है बड़े शोर शराबे से निकल कर

खतौली से आए शायर सलमान हसन ने कहा

हम वफ़ादार दरख्तों के हवाले से तुम्हे
कोई कमज़ोर रिवायत नही मिलने वाली

प्रसिद्ध शायर सदाक़त देवबंदी ने शेर पढ़ा कि हमने देखे हैं जलते मकां, डर गए रोशनी देखकर

कौसर ज़ैदी कैरानवी ने अपने खास अंदाज में पढ़ा

अमीरे शहर को जब भीख मांगते देखा
तो एक फकीर ने कासे में पुतलियां रख दी

अंसार सिद्दीकी कैरानवी ने अपना शेर सुनाया कि

मैंने सोचा था कि उसके ख्वाब में शिरकत करूं
क्या खबर थी आज वो भी जागता रह जाएगा

प्रसिद्ध शायर वारिस वारसी ने पढ़ा कि
क्यों है पत्थर तुम्हारे हाथों में
तुम भी शीशे के घर में रहते हो

इसके अतिरिक्त डा असरारउल हक़ असरार, फखरी मेरठी, सुधीर अनुपम, नीलोफर नूर, दानिश ग़ज़ल, डा युनुस गाज़ी, नज़ीर मेरठी आदि शायरों ने भी अपनी शायरी सुना कर वाहवाही लूटी कार्यक्रम को सफल बनाने में साजिद शहीदी, समीर दिलशाद अल जोहर, डॉक्टर केके खान, मोहम्मद शाकिर, डॉक्टर अशरफ रिजवी, आदिल चौधरी, काजी अकील अहमद, एडवोकेट नईम खान, जीशान खान, नासिर सैफी, तालिब, नदीम सिद्दीकी सैयद मोहम्मद इमरान वसीम अंसारी, अली जैदी, आदिल रिजवी आदि उपस्थित रहे
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मेला नौचंदी कमेटी के समस्त सदस्य तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे मुशायरा देर रात तक चलता रहा। पूर्व मंत्री डॉक्टर मेराज उद्दीन अहमद ने आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *