जयंत ने की महिला बराबरी की पैरवी

जयंत ने की महिला बराबरी की पैरवी
Share

जयंत ने की महिला बराबरी की पैरवी, रालोद के मुखिया सांसद जयंत चौधरी ने महिलाओ को बराबरी व समाज अधिकार दिए जाने की पैरवी की है। मंगलवार को नई दिल्ली के  कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में लोकदल के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की 50% की भागीदारी है इस भागीदारी के अनुसार महिलाओं को हर स्तर पर बराबरी का अधिकार मिले इसके लिए राष्ट्रीय लोकदल इक्विटी अपॉर्चुनिटी कमीशन गठन करने पर कार्य करेगा उन्होंने कहा कि नौजवानों को निर्वाचन लड़ने की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए इसके लिए भी राष्ट्रीय लोकदल बराबर संघर्ष करता रहेगा आज राष्ट्रीय आम सभा में राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक श्री राजेंद्र शर्मा ने राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जिस पर पार्टी के वरिष्ठ ठहरे पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे तथा सभी वक्ताओं ने प्रस्ताव का अनुमोदन अक्षर तय किया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सम्मेलन के प्रतिनिधियों से हाथ उठाकर प्रस्ताव पर समर्थन लिया चौधरी जैन सिंह को राष्ट्रीय लोकदल का 3 वर्षों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का अनुमोदन भी राष्ट्रीय सभा ने दीया उपस्थित सभी डेलिगेट्स का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं जिम्मेदारी और समर्पण भाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की गरिमा को बनाए रखेंगे तथा के पार्टी के संगठन को जहां पूरी मजबूती देंगे वही सामाजिक ताने-बाने को भी सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित कर पूरी मजबूती प्रदान करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का आंदोलन लगभग 1 वर्ष तक दिल्ली में चलता रहा और किसानों को आश्वासन से अलग कुछ नहीं मिला आज कृषि की लागत बढ़ रही है और लाभकारी मूल्य घोषित नहीं हो रहे हैं। किसानों की दशा इस तरह बिगड़ गई है। दिन पर दिन कर्जा बढ़ रहा है।  सरकार ने आंकड़े देना भी बंद कर दिया है।  सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेंद्र शर्मा डॉक्टर मेहराजुद्दीन श्री अब्दुल सगीर श्री के पी सिंह सहित सभी राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय सचिव मीडिया सुरेंद्र शर्मा सहित सभी राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता विभिन्न सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न राष्ट्रीय सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *