कांवड़ यात्रा-हाई अलर्ट पर सरकार

कांवड़ यात्रा-हाई अलर्ट पर सरकार
Share

कांवड़ यात्रा-हाई अलर्ट पर सरकार, कोरोना प्रोटोकाल के चलते दो साल बंद रही कांवड़ यात्रा इस साल शुरू होने जा रही है। इस बार बदले हुए माहौल में कांवड़ यात्रा हो रही है, इसीलिए योगी सरकार भी अलर्ट मोड पर है। यात्रा को लेकर सीएम योगी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हे कि बुधवार को सीएम के निर्देश पर यूपी के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी  व पुलिस प्रमुख देवेन्द्र सिंह चौहान  मेरठ पहुंचे। उन्होंने तमाम इंतजामों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। दोनों अधिकारी काली पलटन बाबा औघडनाथ मंदिर पर भी पहुंचे। वहां पूजा अर्चना के अलावा दोनों अधिकारियों ने काली पलटन मंदिर पर शिव रात्री के मौके पर होने वाले जलाभिषेक की भी तैयारियों को परखा। बाद में उन्होंने मंडलायुक्त सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्य सचिव व पुलिस प्रमुख के अलावा मंडलायुक्त सुरेंन्द्र शर्मा, एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण के अलावा नगर निगम, मेरठ विकास प्राधिकरण, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग आदि तमाम विभागों के सीनियर अधिकारी शामिल हुए। बारी-बारी से सभी विभागों से उनके इंतजामों की जानकारी ली गई। इससे एक दिन पहले खुद एडीजी राजीव सभरवाल व आईजी जोन तथा अन्य अधिकारियों ने कांवड रूट पर इंतजामों का जायजा लिया। प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी के दौरे के बाद अन्य विभागों के अफसरों के अमले भी अब कांवड यात्रा मार्ग पर नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड ने पहले ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर अपना इंतजाम दुरूस्त कर लिया है। कांवड यात्रा मेरठ छावनी इलाके से होकर भी गुजरती है। मुख्य जलाभिषेक स्थल काली पलटन मंदिर भी छावनी क्षेत्र में पड़ता है, इसलिए सीईआ कैंट ज्याेती कुमार खुद तमाम इंतजामों की समीक्षा लगातार कर रहे हैं। इंजीनियरिंग व सेनेट्री सेक्शन के लगातार यात्रा मार्ग पर नजर रखे हुए है। कहीं भी किसी प्रकार की खामी नजर नहीं आती। कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने बताया कि सभी तैयारी माकूल है। कैंट प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *