कपिल मिले अतुल प्रधान से, राजकीय मेडिकल कॉलेज कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल प्रताप राणा ने अतुल प्रधान विधायक सरधना जी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बधाई दी साथ ही कपिल राणा ने मेडिकल कर्मचारियों की मांगों को लेकर विधायक से लंबी चर्चा की। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा कराया जाए। इन मांगों को लेकर उनका संगठन अरसे से तमाम मौकों व मंचों से आवाज भी उठात रहा है। कपिल राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार माह का वेतन सभी कर्मचारियों को एक अप्रैल तक देने के आदेश सभी विभागों को दिये गये थे और इन सभी के वेतन का फंड सरकार ने रीलीज कर दिया था लेकिन अतयंत खेद के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि अभी तक मेडिकल कर्मचारियों को माह मार्च का वेतन नहीं मिला है और सरकार द्वारा पूर्व में घोषित उन कर्मचारियों को जिन्होंने कोविड में डयूटी की थी उनहे वेतन का 25 प्रतिशत की राशी दी जायेगी लेकिन आज तक किसी कर्मचारी को यह प्रोतसाहन राशी नहीं दी गई है यह पूरी तरह से सरकार के आदेशों की अवेहलना है कपिल प्रताप राणा प्रदेश अध्यक्ष राजकीय मेडिकल कॉलेज कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश ने चेतावनी दी है कि यदि मेडिकल कर्मचारियों के साथ प्रदेश सरकार ने न्याय नहीं किया तो उनका संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि तमाम मेडिकल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएंगी। लेकिन राज्य सरकार को भी मेडिकल कर्मचारियों की मांगो को लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के दौरान प्रदेश भर के मेडिकल कालेज व अस्पतालों में डयूटी करने वाले कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे थे। इस दौरान कुछ कर्मचारी खुद संक्रमित हो गए। कुछ को अपनी जान तक गंवानी पड़ गयी। संक्रमित होने वाले कर्मचारियों की एक लंबी सूची है। जिन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाएं देते देते जान दी उसमें मेरठ का एलएलआरएम मेडिकल भी शामिल है।