कार्रवाई से क्यों भाग रहा है एमडीए, कार्रवाई के सवाल पर जोनल व जेई दो कदम आगे चार कदम पीछे:- भूमाफिया बिल्डरों के रडार पर एमडीए के कमाऊ पूत:- अवैध कालोनियों पर कार्रवाई के नाम पर एमडीए में एमडीए या सरकार के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए कमाऊ पूत समझे जाने वाले जोनल व अवर अभियंता दो कदम आगे चार कदम पीछे हो रहे हैं। उपाध्यक्ष के आदेश के बावजूद ध्वस्तीकरण की सीधी कार्रवाई के बजाए दाएं बाएं का खेल चल रहा है। हालांकि उपाध्यक्ष नाराजगी के बाद वे फाइलें खोली जा रही हैं जिन्हें अलमारी में बंद कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी किसी अवैध कालोनियों को लेकर किसी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद करना बेमाने होगा। शायद यही कारण है जो एमडीए में नए उपाध्यक्ष आने के बाद भी अवैध कालोनियों व अवैध निर्माणों को लेकर जिस प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी, वो अभी होते नजर नहीं आ रहा है। इसके इतर पूरे महानगर में अवैध निर्माणों व अवैध कालोनियों की बाढ़ आयी हुई है। सबसे बुरा हाल किला रोड और मवाना रोड का है। इसी तर्ज पर एमडीए के रूडकी रोड जोन के तहत आने वाले सोफीपुर व पल्लवपुरम का है। भोला रोड पर भी एमडीए के आंखों में आंखें डालकर भूमाफिया अवैध कालोनी काट रहा है। किला रोड पर सपा का एक पूर्व नेता जो अब खुद को भाजपाई साबित करने पर तुला है भूमाफिया की तर्ज पर अवैध कालोनी काट रहा है। यूं कहने को एमडीए के इस जोन के अवर अभियंता की मानें तो पूर्व में इस कालोनी का चालान काट जा चुका है, वहां काम बंद है, लेकिन इसके उलट एमडीए के नोटिस को रद्दी की टोकरी में डालकर यह तथाकथित भाजपा नेता किला रोड पर अवैध कालोनी मे काम लगातार जारी रखे हैं। किला रोड पर ही एक अन्य भूमाफिया सूरजकुंड फूलबाग स्थित जिसका अवैध कांप्लैक्स पहले सील किया गया था और सील तोडकर इस भूमाफिया ने वहां लेंटर दिया था, वो भी किला रोड पर ही अवैध कालोनी काट रहा है। एमडीए के मवाना रोड के जोन की बात की जाए तो यहां मिनाक्षीपुरम से लेकर अम्हेडा तक अवैध कालोनी काटने वालों ने हरियाली का कत्ल कर डाला है। बड़ी संख्या में हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया है। इसके बाद भी वन विभाग व एमडीए के अफसरों की नींद इसलिए नहीं टूट रही है, क्योंक कि जिसने यहां कालोनी काटी है उसके कनेक्शन सत्ताधारी दल के कुछ बिल्डर नेताओं से हैं। इसी तर्ज पर भोला रोड पर खुद को भाजपा रोहटा मंडल का अध्यक्ष बताने वाला एक भूमाफिया गांव पेपला में अवैध कालोनी काट रहा है। एमडीए अफसर इसके खिलाफ भी ध्वस्तीकरणर की हिम्मत दिखाने के बजाए दाएं बाएं हो रहे हैं। सबसे बुरा हाल तो मेरठ के रूडकी रोड के सोफीपुर इलाके का है जहां शमशान घाट की शांति भंग कर एक भूमाफिया ने अवैध मार्केट ही बना डाला है। राम कुंज नाम से यह अवैध मार्केट एमडीए के जोनल व अवर अभियंता सरीखे अधिकारियों के काम करने के तरीके की पोल खोलने को काफी है।