सुनील वाधवा बने बिटिया की आवाज

सुनील वाधवा बने बिटिया की आवाज
Share

सुनील वाधवा बने बिटिया की आवाज, पंजाबी समाज की एक बिटिया को इंसाफ के लिए भाजपा का पंजाबी चेहरा सुनील वाधवा ने हुंकार भरी है।  हस्तिनापुर क एक गांव की रहने वाली छात्रा से राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के दुष्कर्म करने के मामले में संयुक्त पंजाबी संघ के कार्यकर्ताओं ने एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल और एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवान से सुनील वाधवा के नेतृत्व में मुलाकात की। सुनील वाधवा ने आरोपी प्रिंसिपल और उसकी सहयोगी महिला को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। संयुक्त पंजाबी संगठन और पंजाबी व्यापार संगठन और पंजाबी समाज सेवा समिति के लोग एसएसपी कार्यालयत पहुंचे। 11 नवंबर को हस्तिनापुर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कॉलेज में ही पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा को वृंदावन ले जाकर अपनी एक सहयोगी महिला के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था। पंजाबी समाज सेवा समिति और पंजाबी व्यापार संगठन और संयुक्त पंजाबी संघ के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी धनपाल सिंह को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
भाजपा नेता ने कहा कि पंजाबी बिरादरी ने देश के लिए अनेक बलिदान किए हैं। अपने समाज की बेटी के साथ अन्याय पर वह चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब भगवान का रूप माने जाने वाला शिक्षक ही अपने शिष्यों के साथ इस प्रकार का अपराध करेगा तो धरती पर कलयुग आ जाएगा। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर अपराधी को सख्त से सख्त सजा नहीं मिली तो ऐसे अपराधों में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी बिरादरी की इस बिटिया को इंसाफ के लिए वह कुछ भी करेंगे। दोषियों को हर कीमत पर सजा दिला कर ही दम लेंगे। इसी के चलते उन्होंने एसएसपी और एडीजी से आरोपी को फांसी दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान एसपी देहात केशव कुमार ने संगठन के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सुरेश बत्रा, गुरुदत्त अरोरा, सुनील वाधवा, केवल किशन गगनेजा आदि लोग मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *