खाने से बिगड़ी हालात-छापा, मेरठ शहर के लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के बाउंड्री रोड नैय्यर पैलेस के समीप स्थित आनंद फ्रेश चिकन नाम से फास्ट फूड कार्नर पर दूषित खाना परोसे जाने की वजह से वहां खाना खाने के लिए पहुंचे बागपत के किरठन निवासी अमित चौधरी पुत्र गजे सिंह की हालत खराब हो गई। अमित चौधरी ने बताया कि रविवार को वह आनंद फ्रेश चिकन पर खाना खाने के लिए गए थे। खाना खाने के बाद वह अपने घर लौट गए। उसी दिन यानि रविवार देर रात को अचानक उनकी तबियत तेजी से बिगड़ने लगी। पेट में दर्द और उल्टियां होने लगीं। परिवार वालों ने जब यह देखा तो वह बुरी तरह से घबरा गए। उन्हें डाक्टर के लेकर गए। डाक्टर ने जांच की और बताया कि दूषित भोजन ग्रहण करने की वजह से हालत खराब हुई है। अमित चौधरी ने आनंद फ्रेश चिकन पर दूषित भोजन परोसे जाने की शिकायत जिला अभिहित अधिकारी कार्यालय में की। वहां से एक टीम ने पहुंच कर आनंद फ्रेश चिकन पर छापा मारा। अमित ने बताया कि टीम ने वहां खाने के सामान के सेंपल भरे और जांच के लिए भेज दिए हैं। इस संबंध में आनंद फ्रेश चिकन से जब संपर्क का प्रयास किया तो उन्होंने काल ही रिसीव नहीं की, जिसकी वजह से उनका पक्ष उल्लेख नहीं किया जा रहा है। वहीं जिला अभिहित अधिकारी कार्यालय से बताया गया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।