खाटू श्याम की निशान यात्रा, बाबा खाटू श्याम बालाजी सेवा समिति की ओर से निकाली गयी विशाल निशान पदयात्रा यात्रा ” सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित हुए श्याम प्रेमी चारों ओर गूंजे जय श्री श्याम के नारों से पूरा माहौल खाटू श्याममय हो गया। संगठन के महामंत्री – हर्ष वशिष्ठ ने बताया कि बाबा खाटूश्याम बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में ” विशाल निशान पदयात्रा ” आयोजित की गई। बाबा खाटूश्याम बालाजी सेवा समिति की ओर से श्याम प्रेमियों को 251 निशुल्क निशान वितरित किए गए। पदयात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमी सम्मिलित हुए और जय श्री श्याम के नारे लगाए। विशाल निशान पदयात्रा जन औषधि केंद्र सैक्टर 4 माधवपुरम से प्रारंभ होकर जैनिस पैलेस, बिशन चौक, ब्रह्मपुरी से होते हुए कबाड़ी बाजार दाल मंडी स्थित बाबा खाटूश्याम जी के मंदिर पर समाप्त हुई। पदयात्रा के संपूर्ण मार्ग में अलग-अलग स्थान पर बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा पर क्षेत्र के लोगों ने पुष्प वर्षा की एवं खाने पीने की वस्तुएं विस्तृत की। संगठन महामंत्री हर्ष वशिष्ठ ने बताया कि बाबा खाटूश्याम बालाजी सेवा समिति की विशाल निशान पदयात्रा में सम्मिलित हुए पुलिसकर्मियों को समिति की ओर से पटका पहनाकर सम्मानित किया गया और यात्रा में व्यवस्था बनाने हेतु धन्यवाद दिया गया। पदयात्रा में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष नीरज मित्तल, संगठन महामंत्री हर्ष वशिष्ठ, महासचिव पंकज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनू गोयल, महामंत्री लक्ष्मी गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन जिंदल, उपाध्यक्ष आदेश कुमार, उपाध्यक्ष अनुज मित्तल, संगठन मंत्री संजीव शारदा, मंत्री महेश, प्रवीन, अंकित गिरी, भूप सिंह, हेम कुमार, रमाकांत, शिवम, कृष्णा, तनिष्क आदि सम्मिलित रहें।