बुरखे में ले गया किशोरी को-अपहरण का मुकदमा

बुरखे में ले गया किशोरी को-अपहरण का मुकदमा
Share

बुरखे में ले गया किशोरी को-अपहरण का मुकदमा,

मेरठ / इंचौली थाना क्षेत्र से अपहरण किशोरी का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। घटना के विरोध में कस्बे की दुकानें बंद रहीं। पलायन के पोस्टर लगा दिए गए। पुलिस को चौबीस घंटे की मोहलत देते हुए हिन्दू संगठनों ने महापंचायत की चेतावनी दी है। परिजनों व हिन्दू संगठन के सचिन सिरोही ने वारदात में शामिल आरोपी पर किशोरी के धर्मांतरण का भी आरोप लगाया है। मामले को लेकर शनिवार को पुलिस कार्यालय पर हिन्दू संगठन के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। किशोरी के परिजन भी पुलिस कार्यालय पर पहुंचे थे। एसएसपी आॅफिस में परिजनों की एएसपी सीओ सदर चंद्रप्रकाश से बातचीत करायी गयी। एएसपी ने पूरे मामले में इंचौली इंस्पेक्टर से रिपोट तलब की और किशोरी के शीघ्र बरामद किए जाने की मांग की।
इससे पहले शुक्रवार की रात को हिन्दू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने इंचौली थाने पर हंगामा किया था, शनिवार की सुबह यह मामला ज्यादा तूल पकड़ गया। सचिन सिरोही दूसरे हिन्दू नेताओं को लेकर पुलिस कार्यायल पहुंच गए। वहां पर किशोरी के परिवार के सदस्य भी बुला लिए गए। हालांकि आॅफिस पर एसएसपी मौजूद नहीं थे। एसएसपी शनिवार को किठौर थाना में समाधान दिवस में गए हुए थे। उनकी जगह सीओ सदर लोगों की समस्या सुन रहे थे। यहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया। युवती की बरामदगी में देरी के लिए इंचौली पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा काटा। एएसपी ने किसी प्रकार समझा बुझाकर वहां से परिजनों को भेज दिया।
महापंचायत का चेतावनी
हिन्दू संगठन के सचिन सिरोही व अन्य ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि चौबीस घंटे के भीतर किशोरी को बरामद नहीं किया गया तो हिन्दू महापंचायत बुलायी जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
बुरखा डालकर गयी किशोरी
बताया गया है कि आरोपी किशोरी को बुरखा डालकर लेकर गया है ताकि किसी को पता ना चले। किशोरी को बुरखा डाले जाने पर उसके धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ धर्मांतरण व पोक्सो की धाराएं बढाए जाने की भी मांग की है।
विनीत शारदा पहुंचे
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा भी अपृहत किशोरी के परिजनों से मिलने को उसके घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बताया कि सपा नेताओं का आरोपी को संरक्षण प्राप्त है।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *