कृषि विवि में पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण

कृषि विवि में पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण
Share

कृषि विवि में पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण, विश्व पशुचिकित्सा दिवस पर होगा कुत्तों व बिल्लियों का नि:शुल्क रैबीज टीकाकरण। विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर मेरठ जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा कुत्तों व बिल्लियों का नि:शुल्क रैबीज टीकाकरण विश्वविद्यालय के कुलपति डा० आर के मित्तल के मार्गदर्शन में किया जाएगा। पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.  विजय सिंह ने बताया कि अप्रैल माह के चतुर्थ शनिवार को विश्व पशुचिकित्सा दिवस मनाया जाता है इस बार यह दिवस 30 अपील को मनाया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक डा. अमित वर्मा ने कहा कि पालतू कुत्तों व बिल्लियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के लिए टीमों का गठन कर समस्त तैयारी कर ली गयी है और यह टीमें पल्लवपुरम फेज 1, फेज 2, ए टू जेड कॉलोनी तथा महाविद्यालय के पालीक्लिनिक पर शनिवार 30 अप्रैल को सुबह 08:30 से 11:00 बजे तक मौजूद रहेंगी। कोई भी व्यक्ति उक्त जगहों पर कुत्तों व बिल्लियों को लाकर नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण का लाभ उठा सकता है। उन्होंनें लोगों से आग्रह किया कि अपने पालतू पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। इससे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और जिस परिवार में तथा जहां भी पालतु पशु का पाला जा रहा है वहां रहने वाले भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। पशुओं का टीकाकरण कराया जाना बेहद जरूरी है। यह आपकी सुरक्षा के साथ-साथ उस पशु की भ सुरक्षा से जुड़ा होता है जिसे आपने घर में पाला है। पशुओं का शरीर भी मानव शरीर की भांति बेहद संवेदनशील होता है। कई पशु ऐसी ब्रीड के होते हैं जिन्हें आसानी से रोग लग जाते हैं। ऐसी स्थिति से अपने पालतु पशुओं को बचाने के लिए उनका टीकाकरण कराया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि मोदीपुरम स्थित पटेल विश्विवद्यालय की ओर से विश्व पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर यह सुविधा मुहैय्या करा रहा है। सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। इससे आप और आपके पशु भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *