कृषि विवि में स्वच्छता अभियान, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में “लक्ष्य – ए सोसायटी फॉर सोशल एंड इनवायरमेंटल डेवलपमेंट” (गैर सरकारी संगठन) एवं विश्वविद्यालय के अधिकारीगण वा छात्रों के सहयोग से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके तहत “सिग्नेचर कैंपेन” व “स्वच्छता जागरूकता अभियान” चलाया गया, जिसमें छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर अनिल सिरोही, अध्यक्ष डॉक्टर कमल खिलाड़ी, सहायक अध्यक्ष डॉ विपिन कुमार तथा गैर सरकारी संगठन सदस्य मोइन खान तथा संयोजक सदस्य छात्र चंद्रकांत ,चंद्रशेखर प्रजापति, भूपेंद्र सिंह,रितेश प्रताप सिंह, ध्रुव सिंह, मनोज कुमार, अंकित राय व मोहित तिवारी के साथ विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सहयोग से विश्वविद्यालय में 50 बोरी सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा किया गया, जिससे विश्वविद्यालय परिसर प्लास्टिक कचरा मुक्ति के साथ – साथ लोगों को जागरूक कर, आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।