कृषि विवि में योग शिविर, मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रात पांच बजे से सात बजे तक सभी ने इसमें उत्साह से भाग लिया। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रिपुल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में इस मौके पर कुलपति आरके मित्तल समेत तमाम विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम अधिकारी, प्रोफसर व छात्र भी मौजूद रहे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शमशेर, डा. विजय, कुलसचिव डा. डीके सिंह, डा. केएल गंगवार, डीके सिंह व विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रिपुल सिंह भी मौजूद रहे। रिपुल सिंह ने बताया कि सभी ने इस योग शिविर के आयोजन की सराहना की तथा कुलपति आरके मित्तल का आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
स्नातक संघ का जल योग शिविर
स्नातक संघ का जल योग, अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ मेरठ जिला इलै के कार्यकर्ताओं द्वारा मवाना रोड गंगा नगर स्थित आई.आई.एम.टी विश्वविद्यालय के तरणताल में विश्व योग दिवस के अवसर पर जल योग किया। सुप्रसिद्ध योग गुरु प्रशांत तेवतिया के निर्देशन में लगभग 20 पदाधिकारियों ने जल में खड़े राह कर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया। योग गुरु प्रशांत तेवतिया ने बताया कि जल में कई जाने वाली योग क्रियाओं का विशेष लाभ होता है। स्नातक संघ के पदाधिकारियों ने इस अद्भुत जल योग के कार्यक्रम के संयोजन हेतु जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मेरठ जिला के निवासी प्रदेश व क्षेत्र पदाधिकारी हिमांशु गोयल, पवन त्यागी, मुकेश चौबे, सनजय अग्रवाल, विनम्र रस्तोगी, सागर शर्मा, रवि कांत शास्त्री, अरुण शर्मा, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।
सर छोटू राम में शिविर
सर छाेटू राम यूनिवर्सिटी में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर आयोजित किया। इसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी रहे। इसमें भाजपा नेता शोभित मिश्रा भी पहुंचे और योग शिविर में उन्होंने भाग लिया। शिविर से पहले शोभित मिश्रा भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का स्वागत किया। उनका आभार व्यक्त किया।