कुछ ऐसा होगा बेगमपुल रैपिड स्टेशन

कुछ ऐसा होगा बेगमपुल रैपिड स्टेशन
Share

कुछ ऐसा होगा बेगमपुल रैपिड स्टेशन, रैपिड रेल का बेगपुल स्टेशन का डिजाइन आरआरटीएस ने जारी किया है। मेरठ के बेगमपुल स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।  स्टेशन में  4 प्रवेश और निकास द्वार बनाए जा रहे हैं। प्रवेश/निकास द्वार नैशनल इंटर कॉलेज की ओर बन रहा है। मवाना रोड से आने-जाने वाले यात्री इसी गेट के जरिए की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। लाला कुर्ती बाजार और पास में स्थित शिक्षण संस्थानों में रोजाना आवाजाही करने वालों के लिए यह  मुफीद होगा।  यहां पर आवाजाही ज्यादा रहती है। प्रवेश/निकास द्वार की प्लानिंग इस प्रकार की है कि आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह कवर किया जा सके। एक प्रवेश/निकास द्वार मेरठ कैंट के क्षेत्र की ओर से आने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करेगा वहीं, दूसरा प्रवेश/निकास द्वार सोतीगंज की तरफ से पहुंचने वाले लोगों के लिए बनाया जाएगा। आखिरी चौथे प्रवेश/निकास द्वार का निर्माण अबू लेन की तरफ से आने-जाने वालों को ध्यान में रखकर किया गया है। बेगमपुल स्टेशन में मेरठ वासियों को मेरठ मेट्रो के साथ ही रीज़नल ट्रेनों में सफर करने की भी सुविधा मिलेगी क्योंकि रीजनल रेल और मेरठ मेट्रो दोनों की ट्रेने यहाँ रुकेगी। एक लेवल से दूसरे लेवल पर आने-जाने के लिए अलग-अलग जगहों पर कुल 16 एस्कलेटर्स लगाए जाएंगे। लिफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। स्टेशन की लंबाई लगभग 246 मीटर, चौड़ाई लगभग 25 मीटर और स्टेशन की गहराई लगभग 22 मीटर होगी। 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रहमपुरी, मेरठ सेंट्रल (भूमिगत), भैंसाली (भूमिगत), बेगमपुल (भूमिगत), एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम स्टेशन और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि ये सभी स्टेशन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीज़नल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (आरआरटीएस) के बुनियादी ढांचे पर हैं और इनमें मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर मेरठ मेट्रो के साथ ही आरआरटीएस ट्रेनों की सुविधा भी लोगो के लिए उपलब्ध होगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *