लालकुर्ती में स्वतंत्रता दिवस मनाया, मेरठ छावनी स्थित लालकुर्ती के चर्चित जामुन मोहल्ला में स्वतंत्रता दिवस समरोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें नगर के तमाम गणमान्य नागिरक मौजूद रहे तथा ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा के पंजाबी नेता सुनील कुमार वाधवा, बोर्ड सदस्य डा. सतीश शर्मा के अलावा क्षेत्र के सभी नागरिक मौजूद रहे। सुनील वाधवा ने कहा कि आज ही वह गौरव पूर्ण दिन है जब मुल्क को आजादी मिली थी। यह आजादी बहुत बलिदान व कीमत देकर हासिल की है। इसलिए इसको खंडित नहीं होने देना है। भाई चारा बनाए रखना है। यह देश सभी का है। सभी इस देश के हैं। कार्यक्रम के बाद अल्पाहार कराया गया।
जिला बार का ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कचहरी स्थित जिला बार व मेरठ बार एसोसिएशन की ओर से भी ध्वजरोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला बार ऐसोसिएशन मेरठ मे ध्वजारोहण मेरठ जिले के प्रशासनिक जज गजेन्द्र कुमार, जिला जज रजत सिंह जैन, रिटायर्ड जज राजेश चन्द्रा द्वारा किया गया जिला बार के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी महासचिव विमल तोमर, मेरठ बार के अध्यक्ष व महामंत्री व अधिवक्तागण सतेन्द्र कुमार जागिडं , ज्ञानेंद्र सिंह, आनन्द कशयप, प्रवीण कुमार सुधार, अनिल तोमर आदि उपस्थित रहे। मेरठ बार ऐसोसिएशन के कार्यक्रम में भी सभी प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी शामिल हुए।
मेरठ बार एसोसिएशन
मेरठ बार ऐसोसिएशन मेरठ मे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण प्रशासनिक जज माननीय गजेन्द्र कुमार, जिला जज रजत सिंह जैन ने किया मेरठ बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कुवरपाल शर्मा महासचिव विनोद चौधरी, अधिवक्तागण ज्ञानेंद्र सिंह, सुमित चौधरी, नरेश शर्मा, तरूण शर्मा, अजय शर्मा, हरि शर्मा, राजकुमार प्रजापति, उदयवीर सिंह व न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
फुटबाल ग्राउंड
मेरठ छावनी स्थित फुटबाल कैंट ग्राउंड में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष विपिन सोढी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग फुटबाल ग्राउंड पर जमा हुए और ध्वजा रोहण के उपरांत राष्ट्र गान गाया। विपिन सोढी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।