सेंट पॉल चर्च में तिरंगा फहराया, स्वन्त्रता दिवस के पावन मौके पर सेंट पॉल मैथोडिस्ट चर्च, मेरठ कैंट परिसर में ध्वजारोहण रेव0 डेविड मसीह व चर्च सचिव अखिल कौशिक ने मिलकर किया। देश मे अमन, चैन, शांति, उन्नति व प्रगति के लिए प्रार्थना की गई। देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री उनके सभी मंत्रिमंडल व देश के सभी प्रशासनिक अधिकारी , देश की सेना व कर्मचारियों तथा देश के नागरिकों के लिए प्रार्थना की गई। रेव0 डेविड मसीह ने कहा कि सभी देशवासियों को आपसी प्रेम व भाई चारे के साथ रहना चाहिए जिससे देश खुशहाली से तरक्की करता रहे। चर्च सचिव अखिल कौशिक ने कहा कि हम सभी देशवासियों को मिलकर चाहे किसी धर्म, जाति के हो देश के विकास व मानवता के लिए कार्य करते रहना है। देश के शहीदों की कुर्बानी को स्मरण किया। इसके बाद लड्डू वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर अखिल कौशिक, रेव0 सैमुएल, मीनाक्षी मसीह,0 एडविन मसीह, शेत सिडनी, आशु सिडनी, पप्पू अंजवर्थ, साहिल आदि रहे।