बगैर एस्टीमेट के हटवा दी लाइन,
मेरठ। मवाना के महादेव में बिजलीघर के सामने बगैर एस्टीमेट के 11 हजार की लाइन हटवा कर सरकारी खजाने को चूना लगाने का आरोप अधिशासी अभियंता पर लगाया गया है।इस मामले की शिकायत पीवीवीएनएल एमडी से की गयी है। इस संबंध में एक पत्र आरटीआई एक्टिविस्टम नरेश शर्मा ने एमडी को भेजा है, जिसमें गंभीर आरोप लगाते हुए एमडी से पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की गयी है। साथ ही जांच होने तक अधिशासी अभियंता को वहां से हटाने का आग्रह किया है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि विगत 20 नवंबर को अधिशासी अभियंता द्वारा महादेव बिजली घर के सामने बिना स्टीमेट के 11 केवी के लाइन हटवाकर 11 केवी का एक्सएलपीई केबल बिना स्टीमेट के प्रमोद ठेकेदार द्वारा डाल दिया गया है जिसने एफआईआर अवर अभियंता ने करायी थी । पत्र में आरोप लगाया गया है कि जब अधिशासी अभियंता को एफआईआर होने का पता चला तो प्रमोद ठेकेदार ने थाने जाकर उसको कैंसिल करा दिया, जबकि उक्त एफआईआर की रिसीव भी मौजूद है। अब मवाना टाउन के अधि शासी अभियंता खुद सेटिंग गेटिंग कर विभाग को हानि पहुचा रहे हैं । बिना स्टीमेट के लाइन बनाने की विडिओ सबूत तौर पर एमडी को भेजा गया है। साथ ही एमडी से इस पूरे मामले की जांच की मांग की गयी है। इस मामले की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर भी की गयी है।