LLRM में ग्लैंड के कैंसर आपरेशन, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में सुपर सिटी ब्लॉक स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग में पिट्यूटरी ग्लैंड के कैंसर (पिट्यूटरी एडिनोमा) का सफल ऑपरेशन हुआ। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया कि न्यूरो सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अमनजोत सिंह ने शना नाम की 29 वर्षीय महिला निवासी जनपद मेरठ भयंकर सिर दर्द से पिछले 1 साल से ग्रसित थी तथा उनको आंख से कम दिखाई दे रहा था, उन्होंने मेरठ के दूसरे निजी अस्पतालों तथा दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पतालों में बहुत दिनों से प्रतीक्षारत थी परंतु उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था उन्होंने मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी विभाग ओपीडी में डॉ अमनजोत से परामर्श ली उनके दिमाग की एम आर आई जांच कराई गई जिसमें उनको पिट्यूटरी ग्रंथि में ट्यूमर पाया गया। पिट्यूटरी एडिनोमा के नाक के रास्ते बिना चीरा लगाए एंडोस्कोपी द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई मरीज ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की तत्पश्चात डॉक्टर अमनजोत एवं उनकी टीम ने पिट्यूटरी एडिनोमा का नाक के रास्ते सफल ऑपरेशन किया। बताते चलें कि पिट्यूटरी ग्रंथि ब्रेन के निचले हिस्से में बहुत ही अंदर की तरफ होती है उसका ऑपरेशन बहुत ही कठिन होता है डॉक्टर अमनजोत ने नाक के रास्ते एंडोस्कोपी के माध्यम से बिना चीरा लगाए पिट्यूटरी एडिनोमा का सफल ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज मेरठ में सरकारी दर पर मात्र दस हज़ार रुपये के खर्च में संभव है। यही ऑपरेशन यदि निजी क्षेत्र के अस्पतालों में कराया जाय तो इसका खर्च लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच में संभव हो पाता है। न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिल प्रकाश शर्मा ने बताया की यह ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान लाभार्थियों हेतु निशुल्क तथा अन्य लाभार्थियों हेतु न्यूनतम सरकारी दरों में उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश एवं डॉ अमनजोत सिंह को पिट्यूटरी ग्रंथि के ट्यूमर के सफल ऑपरेशन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।