LLRM में पौधे रोपे-पोस्टर प्रतियोगिता

LLRM में पौधे रोपे-पोस्टर प्रतियोगिता
Share

LLRM में पौधे रोपे-पोस्टर प्रतियोगिता,  आजादी की 75वीं वर्ष गांठ पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत लाल लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ तथा हरीतिमा (एन जी ओ) व  डेरा सच्चा सौदा के तत्वावधान में आज रविवार को मेडिकल कॉलेज के एन जे बी छात्रावास के पीछे, आस पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरीतिमा के अध्यक्ष डॉ तरुण गोयल, सचिव डॉ सुमित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष ऋषि मित्तल ने 3000 वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। इसी के क्रम में  मेडिकल कालेज मेरठ में वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश टोंक क्षेत्रीय संघ संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम संरक्षक ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ अरुण कुमार, डॉ ललिता चौधरी, डॉ विजय जायसवाल, डॉ संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने भी अपने हाँथो से वृक्षारोपण किया। इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ उर्मिला कार्या की देख रेख में आयोजित की गयी तथा इसमें एम बी बी एस सत्र इंटर्न छात्र छात्राओं ने तथा स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग के स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ललिता चौधरी ने की। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ ललिता चौधरी तथा डॉ सुधीर राठी एवम डॉ धीरज राज ने पोस्टरो का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार हेतु पोस्टर सुनिश्चित किये। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। प्रथम पुरस्कार डा० साक्षी, द्वितीय पुरस्कार डा० वंशिका व तृतीय पुरस्कार इन्टर्न डा० अनुज को दिया गया। इस अवसर पर डॉ शकुन सिंह, डॉ अरुणा वर्मा, डॉ अनुपम, डॉ मोनिका, डॉ कोमल रस्तोगी, डॉ प्रतिभा, श्री अली अख्तर, नर्सिंग स्टाफ, विभाग के अन्य संकाय सदस्य, विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र छात्रायें तथा एम बी बी एस के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *