LLRM: रोगों के प्रति किया जागरूक, विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के मौके पर लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में छात्र-छात्राओं को सोशल प्रिवेंटिव को लेकर जागरूक किया गया। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि मेडिकल के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता की प्रेरणा से मेडिकल के फार्मेसी विभाग में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के मौके पर फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा कैंपस में स्थित बाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सोशल एवं प्रिवेंटिव फार्मेसी के विषान्तर्गत मुख स्वच्छता, सामान्य स्वच्छता एवं विभिन्न रोगों जिनमें मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, फीवर व कोविड के बारे में बताते हुए जागरूक किया। बाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं को फार्मेसी विभाग के छात्रों ने उपहार भी प्रदान किये। विभागध्यक्ष बाल रोग विभाग डा. विजय जायसवाल के नेतृत्व में बाल रोग विभाग मेडिकल मेरठ के सहयोग से फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं हेतु सीपीआर की तकनीक के प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाल का भी आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यशाला में मॉडल के माध्यम से इमरजेंसी स्थिति में रोगियों के जीवन को बचाने में सहायक कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन तकनीक यानि सीपीआर किए जाने की विधि से छात्र-छात्राओं को डा. कार्तिकेय पांडेय, डा. प्रेरणा व डा. विक्रांत सीनियर रेजीडेंट बाल रोग विभाग ने प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के आयोजन में विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग डा. एसके पालिवाल, डा. प्रदीप कुमार, डा. अमरेन्द्र चौधरी, डा. नीरज मसंद, डा. रितु गुप्ता, डा. राहुल सिंह, टैक्निशियन सुनील श्रीवासतव व मणिकांत शर्मा आदि का भी सहयोग रहा।