व्यापार मंडल करेगा नगरायुक्त का घेराव

व्यापार मंडल करेगा नगरायुक्त का घेराव
Share

व्यापार मंडल करेगा नगरायुक्त का घेराव,  प्रतिबंधित पोलिथिन की आड़ में पैकिंग मैटिरियल का भी चालान कर‌ हो रहे व्यापारी उत्पीड़न के खिलाफ व्यापार मंडल 30 सितंबर ‌को नगरायुक्त का घेराव किया जायेगा। व्यापार मंडल की व्यापार मंडल कार्यालय मीनाक्षी पुरम मेरठ में आयोजित मासिक बैठक में व्यापारियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सरकार द्वारा जबरदस्ती डीजल के जनरेटर पर प्रतिबंध लगाकर गैस आधारित जेनरेटर व्यवस्था कोलागू करने को कहा गया है जबकि सच्चाई इसके विपरीत है अभी तक किसी भी क्षेत्र में गैस आपूर्ति नहीं है ऐसे में उद्योग ठप हो जाएंगे उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सरकार के ऐसे काले कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा। बैठक में व्यापारियों ने समस्या उठाई की प्रतिबंधित पॉलिथीन की आड़ में पैकिंग मैटेरियल वाले सामान का भी नगर निगम के कर्मचारी चालान कर रहे हैं। नगर निगम के कर्मचारी भारतीय सेना का लोगो लगाकर भय का वातावरण उत्पन्न कर रहे हैं इससे व्यापारी का उत्पीड़न ही हो रहा है। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए सड़कों पर उतर कर यदि जंग भी करनी पड़ेगी तो व्यापार इसके लिए तैयार रहें।। बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार त्यागी महामंत्री , इसरार सिद्धकी महानगर महामंत्री ,राम अवतार बंसल जिला उपाध्यक्ष ,अश्वनी विश्नोई फलावदा, कैंट क्षेत्र प्रभारी दुर्गेश मित्तल ,उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्त, प्रदेश महामंत्री अतुल्य गुप्ता ,शोभित भारद्वाज,सतीश प्रजापति , अजय सेठी मोहदीनपुर, राजा खान नूर नगर, राम अवतार हसनपुर, जगदीश्वर त्यागी पीएससी, राशिद चौहान, नितिन बालियान ,राहुल चौधरी ,सुनील गुप्ता मलियाना ,चेतन गर्ग ट्रांसपोर्ट नगर ,धीरज शर्मा टेलीफोन एक्सचेंज लाल कुर्ती, आस मोहम्मद मवाना ,इमरान मवाना ,विपिन रस्तोगी ,अश्वनी विश्नोई ,अजय शर्मा फलावदा, कुलदीप अग्रवाल गुरु नानक नगर, पवन गर्ग रोहटा ,पारस गुप्ता कसेरूखेड़ा ,सुशील जैन इंचोली ,मुकेश गर्ग खरखोदा, संजय कुमार नई मोहनपुरी ,गौरव गोयल साबुन गोदाम ,मुकुल मित्तल मीरा पेंट वाले खैननगर, अमित कंसलआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *