शिविर में सेवा में लगी है मंदिर समिति

शिविर में सेवा में लगी है मंदिर समिति
Share

शिविर में सेवा में लगी है मंदिर समिति, एनएच-58 स्थित श्रीशिव दुर्गा मंदिर सेवा समिति कांवड़ियों की सेवा में लगी है। पिछले 9 सालों से मंदिर समिति की ओर से नियमित रूप से कांवड़ियों की सेवार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति की ओर से दो शिविर लगाए गए हैं। एक सेवा शिविर और दूसरा स्वास्थ्य शिविर। सेवा शिविर के मुख्य संयोजक एडवोकेट संदीप कुमार सैनी ने बताया कि एनएच-58 पर अंसल कार्टयार्ड श्रीशिव दुर्गा मंदिर के सामने लगाए गए इस शिविर में कांवड़ियों के ठहरने, भोजन, स्नान, नाश्ता आदि का समुचित प्रबंध किया गया है। मंदिर समित के तमाम पदाधिकारी जिनमें अतर सिंह यादव अध्यक्ष, यूएस पांडेय सचिव, कुलदीप सिंह उपसचिव, नवीन भारद्वाज उपाध्यक्ष, हितेन्द्र पाल सिंह कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार शर्मा मेडिकल काउंसलर इनके अलावा सदस्यों में तेजबीर नागर, जोगराज, सुभाष चंद त्यागी, प्रवीन श्रीवास्तव आदि तथा किराना स्टोर व फास्ट फूड काउंटर वाले भइया आदि तमाम अंसल कार्टयार्ड के लोगों की सहयोग से यह कार्य चल रहा है। छोटे बेटे बेटियां भी कांवड़ियों की सेवा में पीछे नहीं हैं। मुख्य संयोजक संदीप कुमार एडवोकेट ने बताया कि दिन की शुरूआत कांवड़िया भक्तों को चाय के साथ नाश्ता आदि कराने से होती है। दोहपर को लंच की समुचित व्यवस्था की गयी है तथा रात्री भोजन में सब्जी, पूरी, नान, रोटी आदि परोसा जाता है। शिविर में आने वाले कांवड़ियाें के ठहरने व आराम करने के अलावा उनकी कांवड़ के लिए भी उचित प्रबंध किए गए है। शिविर चलाने वाली प्रबंध समिति तथा अन्य सहयोगियों के सेवा भाव को देखकर शिविर में आने वाले शिव भक्त बहुत प्रसन्न हैं। वह अन्य स्थानों पर भी जाकर श्रीशिव दुर्गा मंदिर कांवड़ सेवा समिति के इन प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं। शिविर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन भारी संख्या में यहां शिव भक्त कांवड़ियां अन्न ग्रहण कर रहे हैं। उनकी सेवा कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उनके लिए चिकित्सा आदि का भी समुचित प्रबंध किया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *