LLRM: दीक्षांत समारोह में 45 को पदक

LLRM: दीक्षांत समारोह में 45 को पदक,
Share

LLRM: दीक्षांत समारोह में 45 को पदक, मेरठ में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का 57वां स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण आलोक कुमार थे, जो नहीं आ पाए। विशिष्ठ अतिथियों में सैफई चिकित्सा विश्व विद्यालय के प्रो. डॉ. पीके सिंह, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. रहे। अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने की। बताया गया कि कोरोना के कारण दो साल बाद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। दीक्षांत समारोह में 165 स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं 45 स्वर्ण पदक वितरित किए गए।  मेडिकल कॉलेज से अब तक सात हजार से ज्यादा विद्यार्थी एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से तीन हजार से अधिक ने स्नातकोत्तर और 27 ने ज्यादा ने डीएम एंडोक्राइनोलॉजी की डिग्रियां भी प्राप्त की हैं। कई डॉक्टर विदेशों में भी यहां का नाम रोशन कर रहे हैं। यह प्रदेश का एकमात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज है, जहां डीएम एंडोक्राइनोलॉजी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। 1963 को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। बाद में कॉलेज का नाम लाला लाजपत रॉय के नाम पर रखा गया। 1966 में पहले बैच में यूजी में 58 छात्रों के प्रवेश हुए। इसी वर्ष के बाद से यह स्थापना दिवस मनाया जाता है। 28 जनवरी 1969 को कॉलेज बिल्डिंग का लोकार्पण डॉ. बी गोपाला रेड्डी ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *