LLRM-मरीज की मौत-मारपीट

LLRM-मरीज की मौत-मारपीट

LLRM-मरीज की मौत-मारपीट, लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के आपलकलीन विभाग में भर्ती असिलपुर किठौर, जनपद मेरठ निवासी कादिर (उम्र 24) की मृत्यु के पश्चात कादिर के तीमारदारों द्वारा अन्य मरीजों को चिकित्सकीय उपचार प्रदान कर रहे जूनियर डॉक्टरों से अभद्रता की गयी। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि कादिर पिछले एक महीने में लगभग 5 बार मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए वो गंभीर रूप से गुर्दा रोग से ग्रसित थे(  इसके बावजूद उनके तीमारदारों द्वारा बार बार डॉक्टरों की इच्छा के विरुद्ध छुट्टी करा के ले जाते थे। 1 जून  को फिर से मरीज को डॉ निशांत तायल सहायक आचार्य मेडिसीन विभाग तथा डॉ इंद्रजीत सहायक आचार्य गुर्दा रोग विभाग के अधीन भर्ती किया गया मरीज की हालत बहुत ही गम्भीर थी। बी पी, पाल्स रिकार्ड नही हो पा रही थी जिसके कारण डायलिसिस भी सम्भव नहीं थी। डॉ निशांत एवम डॉ इंद्रजीत ने मरीज को देखा तथा उचित परामर्श दी उपचार प्रारम्भ किया गया। डॉ निशांत एवम डॉ इंद्रजीत ने तीमारदारों को बीमारी की गंभीरता समझते हुए बताया कि मरीज बहुत गम्भीर है किसी भी समय मरीज की मृत्यु हो सकती है। मरीज को एक्सिजन लगाई गई, जूनियर डॉक्टर लगातार दावा, फ्लूड दे रहे थे बी पी नोट किया जा रहा था। चूंकि मरीज गम्भीर रूप से गुर्दा रोग से ग्रसित था तथा अन्य रोगों से भी ग्रसित था देर रात से मरीज की हालत बिगड़ने लगी सम्भव इलाज चल रहा था इसके बावजूद भी मरीज की आज सुबह 7.30 बजे मृत्यु हो गयी। मृत्यु की सूचना तीमारदारों को दी गयी तीमारदार नाराज हो गये शोर मचाने लगे तथा भीड़ एकत्र कर ली भीड़ ने मौके पर उपस्थित जूनियर डॉक्टरों डॉ विवेक, डॉ शिवांग, डॉ सम्या, डॉ रचना से अभद्रता की। सूचना मिलते ही मौके पर मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ योगिता सिंह, डॉ वी के त्यागी, डॉ इंद्रजीत, डॉ निशांत तायल एवम डॉ वी डी पाण्डेय मौके पर पहुचे। तीमारदारों को समझाया गया उसके पश्चात तीमारदार मरीज का मृत शरीर ले कर चले गये।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *