लोकेश की सीएम योगी से मांग

लोकेश की सीएम योगी से मांग
Share

सीएम से रोक हटाए जाने की मांग, मेरठ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने सोमवार को जिला प्रशासन की मार्फत एक ज्ञापन सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजकर घरेलू इस्तेमाल की चीजों की बिक्री को लेकर जारी नए आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। ज्ञापन में व्यापार मंडल की तरफ से मांग की गई की देश का व्यापारी वर्ग हजारों साल से घरेलू इस्तेमाल का सभी आवश्यक सामान अपनी दुकानों पर उपलब्ध कराता है, परंतु खाद सुरक्षा आयुक्त के द्वारा अध्यादेश जारी कर -कर पान मसाला में तंबाकू को अलग-अलग दुकानों पर भेजने के आदेश पारित किए गए व्यापार मंडल ऐसे कानून का विरोध करता है तथा मुख्यमंत्री से मांग करता है कि इस कानून को तुरंत वापस लिया जाए। यदि व्यापारी विरोधी आदेश वापस नहीं लिया गया तो व्यापारियों को सड़क पर उतरकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रामावतार बंसल इसरार सिद्दीकी इमरान इलाही अतुल्य गुप्ता मोहम्मद उमर सुशील जैन मोहम्मद रियाज विजय मांन फरगतण राणा दुर्गेश मित्तल साजिद मलिक हुमायूं नगर गार्डन मोहम्मद शकील संजय हाजी आस मोहम्मद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *