लूट वारदातों से बुलियन्स सन्न्र,सराफा कारोबारियों से आए दिन होने वाली लूट व ठगी की वारदातों और उनके खुलासे में हो रही देरी से बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन सन्न है। एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि एक दिन पहले मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की सदस्य फर्म बेगमपुल स्थित मैसर्स गोपाल दी हट्टी जो कि, मेरठ की एक पुरानी और प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापार की फर्म है तथा लगभग कई दशक से और कई पीढ़ियों से इस व्यापार में संलग्न हैं, उनके शोरूम पर दिनदहाड़े फर्म मालिक राजीव कपूर को दो बदमाशों द्वारा उनके हाथ बांधकर उन्हें बंदूक की नोक पर लेकर सारी की सारी दुकान में डकैती डाल दी गई और सारी दुकान लूट कर तिजोरी खाली कर दी। दुकान में बदमाशों ने प्रवेश किया और तुरंत ही दुकान के दरवाजे और काउंटर की साइड में बनी एक आदम कद खिड़की को लॉक कर दिया और उसके बाद दुकान मालिक राजीव कपूर को हाथ बांधकर अंदर स्टोर में बंद कर दिया। सारी दुकान खाली करने के बाद लूटपाट करने के बाद राजीव कपूर को जान से मारने के लिए कहने लगे। उसके बाद चाकू व गनप्वाइंट की नोक पर राजीव जी के हाथ से राजीव जी की दुकान का डीवीआर निकलवाया। और उन्हें दोबारा स्टोर में बंद कर स्टोर के बाहर कुर्सी सटाकर वह लोग भाग गए। राजीव जी के पड़ोसी रसप्रीत जी जब कुछ समय बाद रोज की भांति राजीव जी से मिलने आए, तो उन्होंने आवाज लगाई तब अंदर से राजीव जी ने कहा कि भाई मुझे अंदर स्टोर में बंद कर रखा है, मुझे यहां से निकालो। मेरी दुकान में डकैती हो गई है, मेरे साथ लूट हो गई है। इस पर रसप्रीत जी ने उनको बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल पांच से सात मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, मंत्री सन्दीप अग्रवाल, अनिल जैन बंटी , कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, आदि भी मौके पर पहुंच गए। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक श्री राजेंद्र जैन भी वहां पर पहुंचे। सभी ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे आईजी नचिकेता झा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से भी व्यापारियों ने लूट व डकैती की घटना दिनदहाड़े हो जाना, जबकि पुलिस कावड़ यात्रा की वजह से चप्पे-चप्पे पर तैनात है, ऐसे में अपराधियों का डकैती डालकर निकल जाना भय का वातावरण पैदा करता है। सभी सराफा व्यापारियों ने इस प्रकार की घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बेगमपुल जिसे मेरठ का दिल कहा जाता है, जहां पर हाल फिलहाल में ज्वेलरी के कई शोरूम खुले हैं, ऐसे स्थान पर चलते हुए भरे बाजार में इस प्रकार की घटना अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसकी ओर इशारा करती है।
हमारे एक और सर्राफा व्यापारी के साथ 10 मई को थाना सदर बाजार क्षेत्र के थापर नगर इलाके में 40 लाख रुपए नगद की एक लूट और हुई थी। हमारे उस व्यापारी द्वारा बाजार के लोगों की जरूरत पूर्ति हेतु सोना या कीमती धातु मंगाने के कारण का कैश फ्लो अथवा लेन-देन का काम हमेशा रहता है। इसकी वजह से वह व्यापारी फोकस में नहीं आना चाहते और इसी कारण से उन्होंने अपने संबंधित सराफा व्यापारियों की सलाह पर अपनी प्राथमिक सूचना भी दर्ज नहीं कराई है। लेकिन एसोसिएशन के माध्यम से घटना के 2 दिन बाद वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों को उक्त घटना के संदर्भ में सूचित कर दिया गया था। और संस्था के निवेदन पर एक एसआई द्वारा आसपास के कैमरों से उस घटना का काफी रिकॉर्डिंग इकट्ठी कर ली गई थी। लेकिन उसके बाद कोई भी गंभीरता उस घटना के संदर्भ में नहीं ली गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियुक्त उक्त दरोगा जी ने सर्राफा व्यापारियों के अथवा संस्था के पदाधिकारियों के फोन उठाने तक बंद कर दिए। हमारे बार -बार निवेदन करने पर भी कि कम से कम उस घटना को खोलने के लिए 2 एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों की कम से कम टीम समर्पित तरीके से आप नियुक्त कर दीजिए। उस पर भी अब तक संज्ञान नहीं लिया गया है। यह सब हमारे सराफा व्यापार को प्रभावित भी करता है और हमारे सर्राफा व्यापार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की दुखद घटनाओं से सर्राफा व्यापारियों के मन में भारी रोष भी है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और सही खुलासे के लिए अपने सदस्यों की राय जानने के लिए कि आगे हमें किस प्रकार से अपना कदम उठाना है शीघ्र ही एक आम सभा बुलाएगी और उस आमसभा के निर्देशानुसार आगे हमें क्या करना है? उस पर अमल किया जाएगा। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन संपूर्ण मेरठ के सर्राफा व्यापारियों की एकमात्र लगभग 100 वर्ष पुरानी संस्था है, लेकिन अपराधों की जो श्रंखला हाल फिलहाल के कुछ सालों में देखने में आई है, वह हम सबके लिए चिंता का विषय है। चाहे वह नई सड़क पर रतिराम ज्वेलर्स की पूरी दुकान में डकैती डालने की घटना हो, ईरानी गिरोह द्वारा व्यापारियों को ठगने की घटना हो, दिनदहाड़े शास्त्रीनगर में राज ज्वैलर्स से अंगूठी के डिब्बे लेकर भागने वाली घटना हो, या ठगी की लूट की बैग काटकर माल लेकर भाग जाने की, बंगालियों द्वारा माल लेकर भाग जाने की अनेक अनेक घटनाएं सर्राफा व्यापार के बढ़ते हुए कदमों को रोकने का काम करती है। इस सब पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन बहुत गंभीर है और मेरठ पुलिस को हम कहना चाहते हैं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शीघ्र अति शीघ्र खुलासा हो, सही खुलासा हो, पूरे माल की बरामदगी हो और अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाया जाए।