आबूलेन पर टीचर से कुंडल लूट,
मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस इलाके में वारदात लूटने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। रविवार की रात भीड़ वाले आबूलेन इलाके में स्कूटी सवार बदमाश ने एक टीचर के कुंडल लूट लिए। वारदात में महिला के कान फट गए। वह लहूलुहान हो गयी। सोतीगंज दरगाह वाली गली निवासी सोनिया पाहवा पत्नी सुनील पाहवा कान्वेंट स्कूल के बच्चों को ट्यूशन देती हैं। उनके पति कंप्यूटर सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं। रविवार की रात सोनिया व सुनील बच्चों को मैगी खिलाने के लिए आबूलेन आए थे। जिस वक्त ये मैगी खा रहे थे उसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश वहां पहुंचा और सोनिया के कान से कुंडल लूट कर फरार हो गया। कान फट जाने से सोनिया दर्द से चिल्लाने लगीं। लूट की इस वारदात से आबूलेन पर अफरा-तफरी मच गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते भीड़ वाले आबूलेन से लूट की वारदात अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। सूचना पर एसओ शशांक द्विवेदी मौके पर पहुंचे। परिजन महिला को लेकर ईव्ज नर्सिंगहोम पहुंचे। सुनील पाहवा ने लूट की तहरीर दी है।
वारदात दर वारदात
सदर बाजार थाना क्षेत्र में वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुरूआत यदि शिव चौक स्थित निर्माणाधीन मंदिर से करें तो उसमें चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पायी है। उसको लेकर व्यापारियों ने खूब धरने प्रदर्शन भी किए। सदर के रजबन इलाके में इवनिंग वॉक पर निकली रजनी नाम की महिला से स्कूटी सवार ने कुंडल लूटे, वेस्ट एंड रोड पर कार सवार महिला से लूट की जानकारी व्यापारी नेता अमित बंसल ने दी। गंज बाजार के गेंहूु कारोबारी अनिल जैन के साथ खुद को क्राइम ब्रांच कर्मी बताने वालों ने सोने की चेन व अंगूठी आदि लूट ली और उसी तर्ज पर दोबारा वारदात अंजाम देने का प्रयास किया। रविवार को सोतीगंज निवासी टीचर से एक बार फिर कुंडल लूट की वारदात अंजाम दी गई है।