माफिया पर कार्रवाई के बजाए संरक्षण,
-पीड़िता ने बताया जान का खतरा, प्रोपर्टी पर कब्जे की फिराक में आरोपी
मेरठ।
कार्रवाई के बजाए थाना देहलीगेट पुलिस गैंगस्टर में निरूद्ध रहे माफिया को संरक्षण देने पर उतारू है। वहीं दूसरी ओर देहलीगेट थाना के कोठी जन्नत निशां में रहने वाली पीड़िता मुन्नी का कहना है कि उसको माफिया इनामुल्ला उर्फ इनाम लगातार धमकियां दे रहा है। उसको पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके वह अपने घर के दरवाजे पर ताला तक नहीं लगा सकती है। उनके घर के दरवाजे पर कुंडों में इनामुल्ला ने अपने ताले डाल दिए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले दिनों इसको लेकर जब आला अधिकारियों से शिकायत की गयी थी तो कुछ पुलिस वाले इनामुल्ला के पास पहुंचे तो थे, लेकिन बजाए उसके खिलाफ कार्रवाई के जेब गरम कर लौट गए। पीड़िता का कहना है कि उसकी दहशत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह डाक्टर तक के यहां नहीं जा पा रही है। अरसे से गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। उसको डर है कि जैसे ही वह घर से निकलेगी उक्त शख्स उसके मकान पर कब्जा कर लेगा। उसने जानकारी दी कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएम के पोर्टल पर भी की है तथा मंडलायुक्त व एडीजी के यहां भी शिकायत कर चुकी हैं। पुलिस इसके यहां आती तो है लेकिन केवल रस्म अदायगी के लिए। मुन्नी ने बताया कि उक्त माफिया कुख्यात करनावल के लिए काम करता है। एक बार इसने कुख्यात भदौड़ा व उसकी पत्नी की हत्या के लिए कचहरी पहुंचे शूटरों को हथियार भी मुहैय्या कराए थे। तब एसटीएफ की जांच में इस शातिर का नाम सामने आया था। इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस उसके खिलाफ न जाने क्या कारण है जो कार्रवाई नहीं कर रही है। मुन्नी का यह भी कहना है कि इस माफिया की तमाम गतिविधियां संदिग्ध हैं। शहर भर में नौचंदी समेत इसने कई स्थानों पर अवैध रूप से कब्जे किए हुए हैं। जलीकोठी में भी कई मकानों पर इसने व इसके करीबियों ने ताले डाल दिए हैं।