मजदूर दिवस पर गोष्ठी व ज्ञापन

मजदूर दिवस पर गोष्ठी व ज्ञापन

मजदूर दिवस पर गोष्ठी व ज्ञापन, मजदूर दिवस के मौके पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा ने शोहराव गेट डिपो पर गोष्ठी की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह को संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने समेत कई अन्य मांगों केा लेकर ज्ञापन दिया। आयोजन संगठन के विपिन त्यागी ने किया। अध्यक्षता रमेश चंद शाखा अध्यक्ष ने की। संचालन संजय राणा व जय कुमार ने किया। वक्ताओं ने कहा कि तमाम विभागो में नियमितिकरण किया जा रहा है, लेकिन रोडवेज की अभी तक अनदेखी की जा रही है यह उचित नहीं। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में इन समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि संविदा कर्मी नियमित किएजाएं, परिवहन निगम के बेडे में नयी बसें शामिल की जाएं, पुरानी बसों के रखरखाव के लिए कल पुर्जों का इंतजाम हो, पुरानी हो चुकी ईटीएम मशीनों की जगह नयी मशीनें मिलें, पूर्व की भांति महंगाई भत्ता व कैश लेस इलाज की सुविधा भी दी जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विपिन त्यागी, लाखन सिंह क्षेत्रीय मंत्री्र, प्रमोद शर्मा, अनिल कुमार, रिवपाल सिरोही, आदेश कुमार, हरेन्द्र गुप्ता, पुष्पेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, सतेन्द्र सिंह, महराज सिंह, प्रवीण सिद्धु, अनुज शर्मा, दवेेश पाल, जयवंत सिंह, आकशश कुमार जय कुमार आदि भी शामिल रहे।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *