मैनेजमेंट काॅलिज ने किया एमओयू साइन

मैनेजमेंट काॅलिज ने किया एमओयू साइन
Share

मैनेजमेंट काॅलिज ने किया एमओयू साइन, मेरठ। पं0 दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज के शिक्षा विभाग में ‘‘ एनईपी 2020 एंड अभिनव शिक्षाशास्त्र’’ विषय पर दीपक कुमार शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बु़द्ध नगर द्वारा अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि दीपक कुमार शर्मा, महाविद्यालय के निदेशक डाॅ0 निर्देष वशिष्ठ एवं प्राचार्य प्रोफसर ऋतु भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। उपरोक्त व्याख्यान में बी0एड0 एवम् एम0एड0 के 100 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने भाग लिया तथा अभिनव शिक्षाशास्त्र के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस व्याख्यान को छात्रों ने बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना और ग्रहण किया तथा अन्त में विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। इसके अतिरिक्त दोनों महाविद्यालयों के मध्य एम0 ओ0 यू0 पर भी हस्ताक्षर किये गये। मंच का संचालन डाॅ0 तब्बसुम ने किया। इस अवसर पर बी0सी0ए0 विभागाध्यक्ष डाॅ0 रोबिन्स रस्तौगी, डाॅ0 नीता गौड, डाॅ0 मंजू चैधरी, डा0 रचना त्यागी, डा0 अमित कुमार, डा0 प्रतिमा उपस्थित रहे।

बीटेक छात्रों ने जीती चल वैजयंती ट्राॅफी

मेरठ। रघुनाथ गल्र्स (पोस्ट ग्रेजुएट) काॅलेज में आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियागिता में आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने जीत का परचम लहराया। कम्पयूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विद्यार्थी प्रिवा सिंह एवं वासु सिंघल ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर डाॅ0 विमलापुरी चल वैजयंती ट्राॅफी जीती। आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलिज के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया। आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 संजीव माहेश्वरी जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में विभागाध्यक्ष राजीव शर्मा का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *