IIMT स्टूडेंट ने किया जागरूक

IIMT स्टूडेंट ने किया जागरूक
Share

IIMT स्टूडेंट ने किया जागरूक, मेरठ। सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने में यातायात पुलिस मेरठ के साथ आईआईएमटी समूह भी सहयोग कर रहा है। आज आईआईएमटी समूह ने ट्रैफिक पुलिस मेरठ के सहयोग से कमिश्नरी चौराहे पर जागरूकता अभियान की शुरूआत की। आईआईएमटी समूह के विद्यार्थियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन, खासकर बिना सीट बेल्ट और हेलमेट पहने वाहन चलाने के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक किया। ये जागरूकता अभियान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे कमिश्नरी चौराहे पर चलाया जाएगा।
आईआईएमटी समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने वाले लोग यह ध्यान रखें कि वे अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया होते हैं। सड़क पर जान गंवाने से आपका परिवार अनेक संकट में घिर सकता है। इसलिए वाहन चलाते समय अपना और अपनों का ध्यान रखें। इस अभियान के दौरान सुबह के समय आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स और दोपहर के बाद आईआईएमटी समूह की शाखा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के छात्रों ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों को जागरूकता कार्ड वितरित करके उनको हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। घंटों तक चले इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा। अभियान को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस से सुमित वशिष्ठ, पुष्पेंद्र चौहान और आईआईएमटी विश्वविद्यालय से डीएसडब्लू डॉ. नीरज शर्मा, रेडियो डायरेक्टर सुगंधा श्रोत्रिय, विशाल शर्मा ,आरजे हुसैन, डॉ. जितेंद्र कुशवाहा, अजय कुमार, निशांत सागर, प्रयास यादव, आशीष, साहेबा, ज्ञान प्रकाश, रेडियो आईआईएमटी, पत्रकारिता विभाग और एनसीसी के छात्रों, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर निर्देश वशिष्ठ, डा0 राबिन्स रस्तोगी, अरूण कुमार, विनोद कुमार, राजीव कुमार, उत्तम सिंह नेगी, आनंद स्टीफन और मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *